कनाडा के वैंकूवर हवाई अड्डे से सैन्‍य विमान चोरी, आरोपी गिरफ्तार

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Military Plane Stolen: कनाडा के हवाई अड्डे से एक अजीबो-गरीब खबर सामने आई है. दरअसल, कनाड़ा के वैंकूवर हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था बिगाड़ने और एक विमान चुराने के आरोप में पुलिस ने आतंकवाद के मकसद से अपहरण करने का मामला दर्ज किया है. इसकी जानकारी कनाडा पुलिस द्वारा दी गई है.

उन्‍होंने बताया कि 39 वर्षीय शख्‍स शहीर कासिम को गिरफ्तार कर लिया गया है. कासिम पर वैंकूवर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक सेना विमान को चुराने का आरोप है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने विमान के चालक को डरा-धमकाकर विमान पर नियंत्रण कर लिया और लेकर उड़ान भरी और 64 किलोमीटर सफर किया.

आरोपी जलवायु को लेकर जागरुक

वहीं, हैरान करने वाली बात तो ये है कि आरोपी ने घटना से पहले सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में दावा किया था कि अल्लाह ने उसे जलवायु परिवर्तन से मानवता को बचाने के लिए भेजा है. उसने कहा कि कुछ वर्षों में जलवायु परिवर्तन की वजह से इंसान खत्म हो जाएंगे. आरोपी जलवायु को लेकर जागरुक रहा है और वह इस मुद्दे पर जागरुकता फैलाने के लिए साइकिल से यात्रा भी कर चुका है.

इसे भी पढें:-‘कार में पेट्रोल की जगह…’ ईरानी राष्ट्रपति के साथ हुआ बड़ा खेल, जानें आगे क्या हुआ?

Latest News

वाराणसी में कांवड़ यात्रा और मुहर्रम को लेकर सीएम योगी ने कहा- ‘लातों के भूत, बातों से नहीं मानते’

Yogi Adityanath : यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने मुहर्रम और सावन का जिक्र करते हुए बड़ा बयान दिया...

More Articles Like This