US: मिनियापोलिस में आईसीई की कार्रवाइयों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी, 12 लोग गिरफ्तार

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Minnesota Protests: अमेरिका के मिनेसोटा राज्य के सबसे बड़े शहर मिनियापोलिस में इमीग्रेशन और कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) की कार्रवाइयों के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के दौरान 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि “आईसीई विरोधी 12 प्रदर्शनकारियों को कानून प्रवर्तन अधिकारियों पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.”

ट्रंप ने की डेमोक्रेट नेताओं की आलोचना

स्थानीय मीडिया ने बताया कि शुक्रवार को भी प्रदर्शन जारी रहे. बड़ी संख्या में लोग बिशप हेनरी व्हिपल फेडरल बिल्डिंग के बाहर जमा होते रहे. इसी बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को ट्रुथ सोशल पर मिनेसोटा में शासन कर रहे डेमोक्रेट नेताओं की आलोचना की.

उन्होंने कहा कि राज्य के गवर्नर और शहर के मेयर स्थिति को संभाल नहीं पा रहे हैं और हालात पूरी तरह उनके नियंत्रण से बाहर हो चुके हैं. ट्रंप ने यह भी कहा कि अगर उन्हें दखल देना पड़ा, तो समस्या को “तेजी और प्रभावी तरीके से” सुलझा दिया जाएगा.

ट्रंप ने दी थी इंसरेक्शन एक्ट लागू करने की धमकी

बता दें कि गुरुवार को ट्रंप ने मिनेसोटा में इंसरेक्शन एक्ट लागू करने की धमकी भी दी थी. उन्होंने कहा था कि ऐसा करने से राज्य में जो “अराजक स्थिति” है, वह जल्दी खत्म हो जाएगी. ये प्रदर्शन मिनेसोटा में आईसीई एजेंटों से जुड़े लगातार सामने आ रहे मामलों के बाद शुरू हुए हैं. 7 जनवरी को एक आईसीई एजेंट ने 37 वर्षीय महिला रेनी गुड को गोली मार दी थी, जिससे पूरे देश में विरोध प्रदर्शन भड़क उठे थे.

ट्रंप प्रशासन का दावा था कि गुड अपनी गाड़ी से कानून प्रवर्तन अधिकारियों को कुचलने की कोशिश कर रही थीं, जबकि स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि वीडियो फुटेज से ऐसा नहीं लगता और एजेंट की कार्रवाई लापरवाही भरी थी.

आईसीई एजेंट ने वेनेजुएला के नागरिक को मारी गोली

इसके बाद बुधवार को एक और घटना सामने आई, जिसमें डीएचएस के अनुसार, एक आईसीई एजेंट ने एक वेनेजुएला के नागरिक को पैर में गोली मार दी. एजेंट का कहना था कि गिरफ्तारी के दौरान उस पर हमला किया गया था.

लगभग एक हफ्ते के भीतर आईसीई से जुड़ी दूसरी गोलीबारी की घटना के बाद प्रदर्शन और तेज हो गए. मिनियापोलिस के मेयर जैकब फ्रे ने कहा कि शहर की मौजूदा स्थिति “लंबे समय तक बनाए रखना संभव नहीं है. डीएचएस ने यह भी पुष्टि की है कि पिछले पांच हफ्तों में मिनेसोटा में आईसीई एजेंटों ने 2,500 से ज्यादा गिरफ्तारियां की हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, हाल के हफ्तों में करीब 3,000 संघीय अधिकारियों को राज्य में तैनात किया गया है.

इसे भी पढें:-‘महाराष्ट्र में NDA के जनहित के एजेंडे को मिला जनता का समर्थन’, नगर निकाय चुनाव परिणामों पर बोले पीएम मोदी

Latest News

सैनिक विहार हादसे पर MLA डॉ. राजेश्वर सिंह का छलका दर्द, पीड़ित परिवार को सहयोग और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की

UP News: सरोजनीनगर से विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शुक्रवार को एक अत्यंत पीड़ादायक घटना पर गहरा शोक व्यक्त...

More Articles Like This

Exit mobile version