Miss Universe Singapore 2024: मिस यूनिवर्स सिंगापुर के नियमों में बड़ा बदलाव, प्रतियोगिता में अब इन महिलाओं को भी मिलेगी एंट्री

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Miss Universe Singapore 2024: मिस यूनिवर्स सिंगापुर सौंदर्य प्रतियोगिता के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है. संगटव की तरफ से इस प्रतियोगिता से आयु सीमा भी हटा दी गई है, जिसके बाद अब यह प्रसिद्ध सौंदर्य प्रतियोगिता पहले की तुलना में अधिक समावेशी हो गई है. नियमों के बदलाव से अब 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी सिंगापुरी महिलाएं इसमें भाग ले सकेंगी, चाहे उनका विवाहित हो या अविवाहित.

इस दौरान मिस यूनिवर्स मलेशिया 2003 और मिस यूनिवर्स सिंगापुर की राष्ट्रीय निदेशक एलेन डेली ने कहा कि ‘यह प्रतियोगिता केवल एक ताज से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है. यह आपके दिल के करीब के मुद्दों के लिए प्रेरणा और वकालत करने का एक मंच है.’ उन्होंने इस प्रतियोगिता को लेकर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘सिंगापुर की सभी महत्वाकांक्षी, बुद्धिमान और आत्मविश्वास से भरी खूबसूरत महिलाओं को बुलावा.’

क्या हैं मिस यूनिवर्स के लिए नियम?

उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अब कोई भी कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त महिला जो 1 सितंबर 2024 से पहले कम से कम छह महीने तक सिंगापुर में रहीं हो वह प्रतियोगिता के लिए आवेदन कर सकती है. इस प्रतियोगिता के द्वार अब उन महिलाओं के लिए भी खोल दिए गए है जो अविवाहित हैं, विवाहित हैं, तलाकशुदा हैं, या फिर जिनके बच्चे हैं. जबकि पहले केवल 18 से 28 वर्ष के महिलाओं को आवेदन करने की अनुमति थी.

168 सेमी ऊंचाई जरूरी

वहीं, इस प्रतियोगिता में महिलाओं की हाइट को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई थी, लेकिन इस बार कई तरह की छूट देने के बावजूद ऊंचाई निर्धारित की गई है. इसके मुताबिक, कम से कम 168 सेमी या उससे अधिक ऊंचाई वाली महिलाएं ही इस प्रतियोगिता के लिए आवेदन कर सकेंगे.

10 हजार डॉलर का मिलेगा पुरस्कार

आपको बता दें कि मिस यूनिवर्स सिंगापुर 2024 का आयोजन मलेशियाई कंपनी बियॉन्ड एंटिटी की ओर से सिंगापुर के अभिनेता मार्क ली की अध्यक्षता वाले किंग कांग मीडिया प्रोडक्शन के सहयोग से किया जा रहा है. प्रतियोगिता में विजेता को सितंबर में मैक्सिको में आयोजित होने वाली मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के अंतर्राष्ट्रीय मंच पर सिंगापुर का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा. साथ ही, उन्‍हें पुरस्कार के रूप में 10 हजार डॉलर भी मिलेंगे.

यह भी पढ़ेंः- India-China Border Dispute: भारत के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए तैयार चीन, अजीत डोभाल से हाथ मिलाएंगे वांग यी

Latest News

06 May 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

06 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This