Morocco India Relation: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज रविवार को मोरक्को के दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रवाना होंगे. रक्षा मंत्री की यह यात्रा मोरक्को के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री अब्देलतीफ लाउदयी के निमंत्रण पर हो रही है. बता दें कि यह किसी भारतीय रक्षा मंत्री की पहली मोरक्को यात्रा होगी, जो दोनों देशों के बीच बढ़ते रणनीतिक और रक्षा सहयोग को दर्शाती है.
विदेश में बनें पहले भारतीय सैन्य फैक्ट्री का उद्घाटन
रक्षा मंत्री के इस दौरे का सबसे अहम बात ये है किे इस दौरान वो विदेश में बने किसी पहले भारतीय सैन्य फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे. मोरक्को के बेररशिद में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स मरोको की नई मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री का उद्घाटन किया जाएगा.
यह अफ्रीका महाद्वीप में भारत का पहला रक्षा विनिर्माण संयंत्र होगा, जिसे आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत भारत की रक्षा उद्योग की वैश्विक पहुंच का प्रतीक माना जा रहा है. इस संयंत्र में व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफॉर्म (WhAP) 8×8 जैसे आधुनिक सैन्य वाहनों का निर्माण होगा.
अब्देलतीफ लाउदयी के साथ द्विपक्षीय बैठक
राजनाथ सिंह इस दौरान अब्देलतीफ लाउदयी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे, जिसमें रक्षा, रणनीतिक और औद्योगिक सहयोग को मजबूत करने पर गहन चर्चा होगी. इसके अलावा वो मोरक्को के उद्योग और व्यापार मंत्री रियाद मेज्जोर से भी मुलाकात करेंगे और औद्योगिक सहयोग के नए अवसरों पर विचार-विमर्श करेंगे.
दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को मिलेगा बढावा
इस दौरान भारत और मोरक्को रक्षा सहयोग से जुड़ा एक समझौते (MoU) पर भी साइन करेंगे. यह समझौता दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को संस्थागत रूप देगा और इसमें प्रशिक्षण, औद्योगिक साझेदारी और आपसी आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलेगा. भारतीय नौसेना के जहाज हाल के वर्षों में नियमित रूप से कासाब्लांका बंदरगाह पर जाते रहे हैं और यह नया समझौता उन रिश्तों को और गहरा करेगा.
इसके अलावा रक्षा मंत्री राजधानी रबात में भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे. इस दौरान वे प्रवासियों के योगदान और भारत सरकार की विदेश नीति और रक्षा कूटनीति के बारे में अपने विचार साझा करेंगे.
इसे भी पढें:-फिलिस्तीन को राष्ट्र की मान्यता देने जा रहा ब्रिटेन, इजरायल ने किया विरोध, लगाया ये आरोप