दुनिया का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज ‘MSC इरिना’ विझिनजम पोर्ट पर पहुंचा, जानिए क्या है इसकी खासियत

 

MSC Irina: केरल के तिरुवनंतपुरम में स्थित विझिनजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह पर सोमवार सुबह  दुनिया का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज ‘MSC Irina’ पहुंचा, जो कि मंगलवार तक रुका रहेगा. 24,346 टीईयू (ट्वेंटी-फुट इक्विवेलेंट यूनिट) क्षमता के आधार पर यह दुनिया का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज है. इसका यहां आगमन इस बंदरगाह के लिए भी एक महत्वपूर्ण लक्ष्य की ओर बढ़ने का कदम है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 मई को इसे राष्ट्र को समर्पित किया था.

व्यापारिक मार्गों और रसद दक्षता में होगी बढ़ोतरी

‘MSC Irina’ की लंबाई 399.9 मीटर और चौड़ाई 61.3 मीटर है, जो फीफा द्वारा नामित एक मानक फुटबॉल मैदान से लगभग चार गुना लंबा है. यह जहाज विशेष रूप से एशिया और यूरोप के बीच बड़े पैमाने पर कंटेनर परिवहन के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे व्यापार मार्गों और रसद दक्षता में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी होगी.

मार्च 2023 को हुआ था लॉन्च

‘एमएससी इरिना’ को मार्च 2023 में लॉन्च किया गया था और उसी वर्ष अप्रैल में इसकी पहली यात्रा शुरू हुई थी. यह लाइबेरियाई झंडे के नीचे चलता है और 26 स्तरों तक कंटेनर स्टैक कर सकता है, जो इसे कंटेनर क्षमता के मामले में अद्वितीय बनाता है. पूर्ववर्ती जहाज OOCL स्पेन को 150 TEU के अंतर से इस जहाज ने पीछे छोड़ दिया है.

विझिंजम की क्षमताओं को करेगा प्रदर्शित

दक्षिण एशियाई पोर्ट पर यह जहाज पहली बार आ रहा है, जो अल्ट्रा-लार्ज कंटेनर वेसल्स (ULCV) को हैंडल करने में विझिंजम की क्षमताओं को प्रदर्शित करेगा. हाल ही में अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड द्वारा विकसित और संचालित इस पोर्ट ने एमएससी तुर्किये और एमएससी मिशेल कैपेलिनी सहित अन्य प्रतिष्ठित श्रेणी के जहाजों का स्वागत किया है, जिससे समुद्री व्यापार में एक प्रमुख केंद्र के रूप में इसकी प्रतिष्ठा में मजबूती आई है.

Latest News

पाकिस्तान ने Salman Khan को घोषित किया ‘आतंकवादी’, महाराष्ट्र मंत्री ने बताया हास्यास्पद

Salman Khan: बॉलीवुड स्टार सलमान खान को पाकिस्तान ने 'आतंकवादी' घोषित किया है. पाकिस्तान सरकार का फैसला सलमान के...

More Articles Like This

Exit mobile version