अमेरिका में भारतीय मूल के म्युनिसिपल काउंसलर आनंद शाह की बढ़ी मुश्किलें, लगा ये आरोप

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Municipal Councillor Anand Shah: अमेरिका के न्यू जर्सी में भारतीय मूल के म्युनिसिपल काउंसलर आनंद शाह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. दरअसल, आनंद पर माफिया द्वारा संचालित अवैध जुए के कारोबार में शामिल होने का आरोप लगाया गया है. इस बात की जानकारी न्यू जर्सी के अटॉर्नी जनरल मैथ्यू प्लेटकिन द्वारा दी गई है.

मैथ्‍यू ने शुक्रवार को बताया कि भारतीय मूल के 42 वर्षीय आनंद शाह उन 39 लोगों में शामिल हैं, जिन पर “रैकेटियरिंग, जुए से जुड़े अपराध, मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों” में लिप्त होने का आरोप है.

पुलिस ने 12 अलग-अलग स्थानों पर की छापेमारी

न्यू जर्सी पुलिस ने इस मामले को लेकर राज्‍य के 12 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की, जिनमें से 4 पोकर क्लब भी शामिल हैं. इस दौरान एक और भारतीय मूल के व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है, जिसका नाम समीर एस. नाडकर्णी (48), जो फ्लोरिडा के लॉन्गवुड शहर के निवासी हैं. नाडकर्णी को “स्पोर्ट्सबुक सब-एजेंट/पोकर होस्ट” के रूप में पहचाना गया है.

प्रॉस्पेक्ट पार्क के नगर पार्षद है शाह

वहीं, आनंद शाह न्यूयॉर्क उपनगर प्रॉस्पेक्ट पार्क के नगर पार्षद हैं, जो अपने दूसरे कार्यकाल में वित्त, आर्थिक विकास और बीमा विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक, शाह ने कथित तौर पर लुच्चेसे क्राइम फैमिली के साथ मिलकर अवैध पोकर गेम्स और ऑनलाइन स्पोर्ट्सबुक ऑपरेशन का संचालन किया.

कौन है लुच्चेसे क्राइम फैमिली?

बता दें कि लुच्चेसे क्राइम फैमिली अमेरिका की कुख्यात इतालवी-अमेरिकी माफिया गैंगों में से एक है, जो विभिन्न जातीय समुदायों के साथ मिलकर अवैध गतिविधियों को अंजाम देती है. इस दौरान स्पोर्ट्सबुक जुए में खेल प्रतियोगिताओं पर सट्टा लगाया जाता है. वहीं, अधिकारियों के मुताबिक, यह पूरा गैंबलिंग ऑपरेशन करीब 3 मिलियन डॉलर (करीब 25 करोड़ रुपये) का था.

जुए का संचालन और तरीके

उन्‍होंने बताया कि यह अवैध जुआ नेटवर्क सामाजिक क्लबों और रेस्तरां जैसी वैध व्यवसायों की आड़ में संचालित किया जा रहा था, जिसके अंतर्गत स्लॉट मशीन जैसी अवैध जुआ मशीनें भी इस्तेमाल की जा रही थीं.

आनंद शाह पर है ये आरोप

अटॉर्नी जनरल प्लेटकिन ने बताया कि आनंद शाह की गिरफ्तारी ने अमेरिका में भ्रष्ट जनप्रतिनिधियों को लेकर चल रही बहस को और हवा दे दी है. उन्‍होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि शाह लुच्चेसे क्राइम फैमिली के साथ मिलकर अवैध पोकर और स्पोर्ट्स सट्टा जैसे कार्यों में संलिप्त थे. आपको बता दें कि लुच्चेसे फैमिली को अमेरिका के सबसे प्रभावशाली माफिया संगठनों में गिना जाता है.

इसे भी पढें:-मुंबई हमलें को लेकर पूछताछ में झूठ बोल रहा तहव्वुर राणा, अब NIA लेगी ये एक्शन

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version