भारतीय सीमा के पास छिड़ी नई जंग, म्यांमार में विद्रोहियों ने सेना पर किए हमले

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Myanmar: म्‍यांमार में सेना और विद्रोहियों के बीच जारी संघर्ष एक बार फिर से भारतीय सीमा के पास आ पहुंची है. म्‍यांमार के चिन राज्‍य में विद्रोहियों ने सरकारी सेना के खिलाफ नए हमले शुरू किए हैं. देश के बड़े हिस्‍से पर कब्‍जा कर चुके व्रिदोहियों ने सरकारी सेना को देश के अन्‍य हिस्‍सों से भी निकाल फेंकने के लिए नया सैन्‍य अभियान शुरू किया है. इस अभियान की कमान चिन ब्रदरहुड ग्रुप के हाथ में हैं.

म्‍यांमार का गृह युद्ध भारत और बांग्‍लादेश की सीमा तक पहुंचने से इस बात की अब आशंका बढ़ गई है कि इसका असर भारत के मिजोरम में भी हो सकता है. बता दें कि भारत के विदेश मंत्री म्‍यांमार में चल रहे गृहयुद्ध पर गहरी चिंता व्‍यक्‍त की है. भारत की तरफ से मदद का ऑफर भी दिया गया है.

विद्रोहियों के दो गुटों के बीच में भी लड़ाई

एक रिपोर्ट के मुताबिक, म्‍यांमार के विद्रोहियों के दो गुटों के बीच में आपस में भी लड़ाई छिड़ गई है. इससे हालात बद से बदत्‍तर हो गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सेना ने चिन राज्‍य में चल रही गतिविधियों को लेकर पूरी से सावधानी बरत रखी है और हालात पर नजर रखे हुए है. भारतीय सैन्‍य अधिकारी ने मुताबिक, ताजा लड़ाई सरकारी सेना और विद्रोहियों के बीच में बांग्‍लादेश की सीमा के पास हुई है, लेकिन इसकों हल्‍के में नहीं लिया जा सकता है. बता दें कि चिन राज्‍य देश के सबसे गरीब क्षेत्र में आता है. भारत के मिजोरम राज्‍य और चिन राज्‍य के बीच 510 किमी लंबी खुली सीमा है, जहां कोई बाड़ नहीं है.

भारत और म्‍यांमार के बीच व्‍यापार बंद

एक दूसरे सूत्र के मुताबिक, चिन राज्‍य में हालात तेजी से बदल रहे हैं. जुंटा सेना ने एक नदी पुल को उड़ा दिया था जिससे म्‍यांमार और मिजोरम के बीच व्‍यापार जून से ही बंद है. कई इलाकों मे विद्रोहियों के आगे बढ़ने के बाद चिन राज्‍य में सुरक्षा के हालात नाजुक हैं. अब विद्रोही मध्‍य मांडले की ओर आगे बढ़ रहे हैं, जहां पर सरकारी सेना के कई अहम ठिकाने हैं. पीपुल्‍स डिफेंस फोर्स ने दावा किया है कि उसने जुंटा सेना के एयर डिफेंस बटालियन और 8 अन्‍य सैन्‍य अड्डों को मांडले में कब्‍जा कर लिया है.

पूर्वी शान राज्‍य में भी जंग शुरू

वहीं म्‍यांमार की निर्वासित सरकार ने कहा कि ताजा जंग पूर्वी शान राज्‍य में भी शुरू हो गई है, जहां सरकारी सेना ने चीन के कराए सीजफायर का उल्‍लंघन किया था. हलैंग ने कहा कि पीपुल्‍स डिफेंस फोर्स ने चिन राज्‍य के मतूपी कस्‍बे के चारों तरफ अपनी बढ़त बना ली है और पिछले सप्‍ताह बेवजह आर्मी ने रखाइन राज्‍य में थांडवे एयरपोर्ट पर कब्‍जा कर लिया था.

ये भी पढ़ें :- इमरान खान की पत्नी को मिली अग्रिम जमानत, फिर भी जेल में ही रहेंगी बुशरा बीबी; जानिए पूरा मामला

 

Latest News

Bihar Election: बिहार में पहले चरण के मतदान के लिए अलग-अलग टाइमिंग, जानिए किस सीट पर कब तक कर सकेंगे वोटिंग

Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान गुरुवार सुबह 7 बजे राज्य के 18...

More Articles Like This

Exit mobile version