NASA ISS mission: अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर चल रहे एक मिशन को जल्दी खत्म करने का ऐलान किया है. नासा ने कहा कि एक अंतरिक्ष यात्री की स्वास्थ्य संबंधी समस्या के कारण यह फैसला लेना पड़ा है. उन्होंने गुरुवार को बताया कि अमेरिका-जापान-रूस के 4 अंतरिक्ष यात्रियों की टीम अब तय किए गए प्लान से पहले ही अगले कुछ दिनों में पृथ्वी पर लौट आएगी. इस स्वास्थ्य समस्या की वजह से NASA ने नए साल की पहली स्पेसवॉक को भी रद्द कर दिया.
NASA का पहला मेडिकल एग्जिट
फिलहाल अतंरिक्ष एजेंसी की ओर मरीज के बीमारी बारे में अन्य कोई भी जानकारी नहीं दी गई हैं. हालांकि उन्होंने इतना जरूर स्पष्ट किया है कि अंतरिक्ष यात्री अब स्थिर स्थिति में है. एजेंसी के मुख्य स्वास्थ्य और चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेम्स पोल्क ने कहा कि यह कोई आपात स्थिति नहीं है, लेकिन हम अंतरिक्ष यात्री की सुरक्षा के लिए सतर्कता बरत रहे हैं. उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष स्टेशन से यह NASA का पहला मेडिकल एग्जिट होगा, हालांकि पहले दांत दर्द या कान के दर्द जैसी छोटी समस्याओं का इलाज स्टेशन पर ही किया गया है.
6 महीने रहने की थी योजना
नासा के इस टीम में कुल चार सदस्य थें, जिसमें जीना कार्डमैन और माइक फिंके, जापान के किमिया युई तथा रूस के ओलेग प्लातोनोव शामिल हैं. फिंके और कार्डमैन को स्पेसवॉक करके अंतरिक्ष स्टेशन के लिए एक्स्ट्रा बिजली प्रदान करने वाले नए सोलर पैनल की तैयारी करनी थी. यह फिंके का अंतरिक्ष स्टेशन का चौथा दौरा जबकि युई का दूसरा दौरा था. कार्डमैन और प्लातोनोव पहली बार अंतरिक्ष यात्रा पर गए हैं. बता दें कि पृथ्वी पर लौट रही टीम SpaceX के यान से अगस्त में अंतरिक्ष स्टेशन पहुंची थी और उसकी वहां कम से कम 6 महीने रहने की योजना थी.
स्पेस स्टेशन पर 3 अन्य अंतरिक्ष यात्री भी मौजूद
गौरतलब है कि इस समय अंतरिक्ष स्टेशन पर 3 अन्य अंतरिक्ष यात्री भी हैं, जिनमें नासा के क्रिस विलियम्स तथा रूस के सर्गेई मिकाएव और सर्गेई कुद-सेवर्चकोव शामिल हैं. ये नवंबर में सोयुज रॉकेट से 8 महीने के लिए स्पेस स्टेशन पर रहने के लिए आए थे. अब ये तीनों अंतरिक्ष यात्री गर्मियों में लौटेंगे. NASA ने SpaceX को अंतरिक्ष स्टेशन को 2030 के अंत या 2031 की शुरुआत में समुद्र के ऊपर सुरक्षित तरीके से कक्षा से बाहर करने की जिम्मेदारी सौंपी है.
इसे भी पढें:-ग्राउंड पर मैच खेलने के दौरान ही गई भारतीय क्रिकेटर की जान, दुखद घटना से पसरा मातम, कैसे हुई मौत?