अमेरिकी एजेंसी का चीन में साइबर अटैक, बीजिंग के राष्ट्रीय समय सेंटर को भारी नुकसान

National Time Center : वर्तमान समय में अमेरिका ने चीन पर बड़ा हमला किया है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस हमले में चीन के नेशनल टाइम सेंटर को भारी नुकसान पहुंचा है. चीन ने इस हमले के पीछे अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NSA) को जिम्मेदार ठहराया है. उसके राष्ट्रीय समय केंद्र पर बड़ा साइबर हमला किया गया है.

अमेरिका का साइबर हमला है- चीन

इस हमले को लेकर चीन का कहना है कि यह अमेरिका का साइबर हमला है. ऐसे में चीन ने आरोप लगाते हुए कहा कि अमेरिका के इस साइबर हमले से उसके नेटवर्क संचार, वित्तीय और विद्युत प्रणालियों को भारी नुकसान पहुंच सकता था. लेकिन इस हमले को लेकर पहले से ही चीनी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क थीं, इस दौरान कोई भी बड़ा हमले से होने से उन्‍होंने रोक लिया. जानकारी देते हुए बता दें कि चीन के इस आरोप से दोनों देशों में तनाव बढ़ने की आशंका है.

मंत्रालय ने नहीं बताया ब्रांड का नाम

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर पोस्‍ट के दौरान चीन के राज्य सुरक्षा मंत्रालय ने आरोप लगाते हुए कहा कि अमेरिकी एजेंसी ने 2022 में एक विदेशी मोबाइल फोन ब्रांड की मैसेजिंग सेवाओं में कमजोरियों का फायदा उठाया. इसके साथ ही राष्ट्रीय समय सेवा केंद्र के कर्मचारियों के उपकरणों से संवेदनशील जानकारी चुराई. फिलहाल मंत्रालय ने ब्रांड का नाम नहीं बताया. इसके साथ ही मंत्रालय ने दावा किया और कहा कि उसके पास साक्ष्य है, लेकिन पोस्ट में इसे साझा नहीं किया.

मामले पर मंत्रालय ने कहा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के राष्ट्रीय समय केंद्र का जिम्मा चीन का मानक समय उत्पन्न और वितरित करने का है. बता दें कि यह संचार, वित्त, बिजली, परिवहन और रक्षा जैसे उद्योगों को समय निर्धारण सेवाएं भी प्रदान करता है. ऐसे में मंत्रालय का कहना है कि उसने केंद्र को जोखिमों को समाप्त करने के लिए मार्गदर्शन दिया और कहा कि “अमेरिका दूसरों पर वही आरोप लगा रहा है जो वह खुद करता है, और लगातार चीनी साइबर खतरों के बारे में दावे बढ़ा रहा है.”

अमेरिका ने चीन पर लगाया हैकर्स का आरोप

हाल के वर्षों में पश्चिमी सरकारों ने आरोप लगाया है कि चीनी सरकार से जुड़े हैकर्स ने अधिकारियों, पत्रकारों के साथ और भी कई प्रकार के कंपनियों को निशाना बनाया है. लेकिन अब चीन के इस बयान से वाशिंगटन और बीजिंग के बीच व्यापार, प्रौद्योगिकी और ताइवान मुद्दों पर पहले से जारी तनाव में और वृद्धि हो सकती है. बता दें कि इस घटना को लेकर अमेरिकी दूतावास ने कोई टिप्पणी नहीं की.

इसे भी पढ़ें :- गाजा में फिर शुरू हुई जंग! इजरायल ने हमास पर बरसाए बम, कहा- युद्ध तब तक नहीं थमेगा…

Latest News

20 October 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

20 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version