दीवाली से पहले मां बनीं परिणीति चोपड़ा, पहले बेटे को दिया जन्म, राघव चड्ढा के साथ बताई ये गुड न्यूज!

New Delhi: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा दिवाली से ठीक एक दिन पहले मां बन गई हैं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. पति व AAP राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा भी बच्चे की देखभाल के लिए उनके साथ हैं. कपल ने सोशल मीडिया के माध्यम से ये न्यूज शेयर की. फैंस भी उनकी इस नई शुरुआत को दिल खोलकर शुभकामनाएं दे रहे हैं. परिणीति चोपड़ा को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खबरों के अनुसार अभिनेत्री कथित तौर पर प्रसव से पहले राष्ट्रीय राजधानी में शिफ्ट हो गई थी.

राघव चड्ढा के साथ की थी गर्भावस्था की घोषणा

महीनों की अटकलों के बाद परिणीति ने कुछ दिन पहले ही अपने पति राघव चड्ढा के साथ गर्भावस्था की घोषणा की थी. इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट के ज़रिए यह खुशखबरी साझा की. जिसमें एक प्लेट पर नन्हे-मुन्ने पैरों की पेंटिंग थी, जिसका कैप्शन था कि ‘हमारा छोटा सा ब्रह्मांड अपने रास्ते पर है..असीम आशीर्वाद’ कपल के लिए यह खुशखबरी उदयपुर में शादी के बंधन में बंधने के 2 साल से भी ज़्यादा समय बाद आई है.

उदयपुर में भव्य समारोह में ली शादी की शपथ

परिणीति और राघव ने 24 सितंबर 2023 को राजस्थान के उदयपुर में एक निजी लेकिन भव्य समारोह में शादी की शपथ ली. इस शादी  में बॉलीवुड के आकर्षण के साथ-साथ राजनीतिक शान का भी मिश्रण था. जिसमें करीबी परिवार, दोस्त और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं.

आखिरी बार 2024 में ‘अमर सिंह चमकीला’ में नजर आई थीं परिणीति

परिणीति चोपड़ा आखिरी बार 2024 में इम्तियाज अली की डॉक्यूड्रामा फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ पंजाबी गायक से अभिनेता बने दिलजीत दोसांझ भी थे. फिल्म को दर्शकों और आलोचकों दोनों ने काफी सराहा. यह फिल्म वर्तमान में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.

इसे भी पढ़ें. अयोध्या: प्रभु श्रीराम मां सीता संग पहुंचे अयोध्या, CM योगी ने उतारी आरती, देखिए तस्वीरें

 

Latest News

25 साल बाद पाकिस्तान के लाहौर में पतंग उड़ाने की मिली इजाजत, जानें क्यों लगा था बैन

Pakistan : करीब ढाई दशक बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पतंगबाजी की वापसी हो गई है. बता दें...

More Articles Like This

Exit mobile version