NDRF ने श्रीलंका में चक्रवात दितवाह से प्रभावित इलाकों में 150 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला

Colombo: राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) ने श्रीलंका में आए विनाशकारी चक्रवात दितवाह से प्रभावित इलाकों में 150 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला है. श्रीलंकाई सुरक्षा बलों और प्रशासन की मदद से NDRF की टीमें जरूरतमंद लोगों तक राहत सामग्री व भोजन के पैकेट भी वितरित कर रहीं हैं. वहीं दूसरी तरफ टीम भीषण मलबे में दबे लोगों को भी तलाश कर रही है.

ऑपरेशन सागर बंधु के तहत मानवता मिशन जारी

NDRF का श्रीलंका में ऑपरेशन सागर बंधु के तहत मानवता मिशन जारी है. बताया जा रहा है कि जवान अब तक डेढ़ सौ से अधिक लोगों को बचा चुके हैं. गर्भवती महिला भी सुरक्षित हैं. हालांकि, कई क्षेत्रों में भूस्खलन और बाढ़ की गंभीर स्थिति बनी हुई है. भारत सरकार ने आपरेशन सागर बंधु के तहत 80 सदस्यों और चार खोजी कुत्तों की दो टीमें श्रीलंका भेजीं हैं.

अब तक 70 लोगों को बचाया

इन टीमों को आपदा ग्रस्त इलाकों कडुवेला, बदुल्ला और पुट्टलम में तैनात किया गया है, जहां पर यह बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही हैं. अब तक 70 लोगों को बचाया गया है. 80 से ज्यादा को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. इसके साथ ही जवान पशुधन को भी सुरक्षित बाहर निकाल रहे है. अब तक दो शवों को बाहर निकाला गया है. टीम ने पुट्टलम से नौ महीने की गर्भवती महिला को भी सफलतापूर्वक बचाया है.

80 सदस्यीय टीम में चार महिला बचावकर्मी भी शामिल

NDRF की आठवीं वाहिनी के कमाण्डेंट प्रवीण कुमार तिवारी के नेतृत्व वाली 80 सदस्यीय टीम में चार महिला बचावकर्मी भी शामिल हैं, जिन्हें स्थानीय महिलाओं की सहायता की विशेष जिम्मेदारी दी गई है. कमाण्डेंट प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि NDRF गाजियाबाद से अब तक 24 टन से अधिक राहत सामग्री श्रीलंका के लिए भेजी गई है. NDRF की टीम दिन रात राहत अभियान में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें. नेवी डे पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, कहा- ‘पक्के इरादे की पहचान’

Latest News

बम ब्लास्ट और गोलाबारी से प्रभावित पीड़ितों के लिए राहत पैकेज में बड़े बदलाव, जानिए किसे मिलेगा कि‍तना मुआवजा

Jammu and Kashmir : जम्मू और कश्मीर एडमिनिस्ट्रेशन ने बुधवार को कानून-व्यवस्था की गड़बड़ी से प्रभावित लोगों को एक्स-ग्रेटिया...

More Articles Like This

Exit mobile version