Nepal Earthquake: भारत के पड़ोसी देश नेपाल में मंगलवार को फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. पश्चिमी नेपाल के कास्की जिले में आज दोपहर भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.7 मापी गई. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोग अपने घरों, प्रतिष्ठानों से बाहर निकल आए.
इन जिलों में भी रहा असर
राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के मुताबिक, भूकंप का केंद्र काठमांडू से करीब 250 किलोमीटर दूर कास्की जिले के सिनुवा क्षेत्र में था, जो अपराह्न 1.59 बजे दर्ज किया गया. भूकंप के झटके पड़ोसी जिलों तनहु, पर्वत और बागलुंग में भी महसूस किए गए. भूकंप के वजह से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
पहले भी आया भूकंप
इससे पहले 14 मई को पूर्वी नेपाल के सोलुकुंभू जिले के छेस्कम क्षेत्र में भूकंप आया है. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई थी. 15 मई को भी नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेपाल में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई थी. इसका केंद्र सोलुखुम्बु जिले के छेस्कम क्षेत्र में स्थित था.
ये भी पढ़ें :- ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक के बीच इस दिन पहली बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा