Nepal Election 2026: नेपाल में पांच मार्च को आम चुनाव होना है, जिसके लिए वहां से रविवार की रात से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. यह निर्णय रविवार को चुनाव आयोग की बैठक में लिया गया. चुनाव संचालन और निगरानी के लिए जिम्मेदार आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त माहौल में मतदान सुनिश्चित करने के साथ-साथ चुनाव के दौरान मितव्ययिता बनाए रखने के वास्ते निर्वाचन आयोग अधिनियम-2073 की धारा 22 के तहत प्रदत्त अधिकार का प्रयोग करते हुए आचार संहिता लागू की है.
अधिकारी के मुताबिक, आयोग ने रविवार को मंत्रिपरिषद के सदस्यों और उच्च पदस्थ सरकारी अधिकारियों को चुनाव संहिता के लागू होने की जानकारी दी. नेपाल में पांच मार्च को प्रतिनिधि सभा के चुनाव होने हैं.
आंदोलन के बाद होने जा रहे चुनाव
बता दें कि नेपाल में केपी शर्मा ओली द्वारा नौ सिंतबर को इस्तीफा देने के बाद देश में आम चुनाव कराना आवश्यक हो गया. भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध को लेकर सरकार के विरुद्ध युवा नेतृत्व वाले जेन जेड समूह के हिंसक प्रदर्शनों के बाद ओली ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद सुशीला कार्की (73) 12 सितंबर को अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं और उनकी सिफारिश पर राष्ट्रपति ने प्रतिनिधि सभा भंग कर दी तथा चुनाव तिथि की घोषणा हुई.
केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के पीछे भ्रष्टाचार के आरोपों और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ जेन-जी युवाओं के नेतृत्व में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन प्रमुख कारण रहे.
बालेन शाह ने भी मेयर पद से दिया इस्तीफा
इसके अलावा, काठमांडो महानगरपालिका के मेयर बालेन शाह ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. लोकप्रिय रूप से बालेन के नाम से पहचाने जाने वाले शाह ने 5 मार्च को होने वाले आम चुनाव लड़ने के लिए यह फैसला लिया है.
गौरतलब हो कि राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) ने उन्हें अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है. इस कदम के बाद नेपाल की सियासत में नई हलचल तेज हो गई है. बता दें कि नेपाल में हुई क्रांति का ये मुख्य चेहरा थे.
इसे भी पढें:-ईरान के खिलाफ युद्ध माना जाएगा खामेनेई पर हमला, ईरानी राष्ट्रपति ने दी चेतावनी

