Nepal: कार्की कैबिनेट का बड़ा फैसला, नेपाल में 17 सितंबर को मनाया जाएगा राष्‍ट्रीय शोक दिवस

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nepal Gen-Z Protest: नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की कैबिनेट ने अपना पहला फैसला लिया है, जिसके तहत जेन जी प्रदर्शन के दौरान मारे गए युवाओं के लिए देश में 17 सितंबर को  राष्ट्रीय शोक दिवस मनाया जाएगा. इस दौरान देश भर में आधा झण्डा झुकाया जाएगा. साथ ही विदेश स्थित सभी नेपाली दूतावास में भी झंडा झुकाया जाएगा.

शोक दिवस के अलावा, कार्की कैबिनेट ने एक और फैसला लिया है. कैबिनेट ने नेपाल के शहीद परिवार को 15-15 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है, हालांकि इससे पहले कार्की ने 10 लाख रुपए देने की बात कही थी. लेकिन अब मुआवजे की रकम को बढ़ाकर 10 लाख से 15 लाख रुपए कर दिया गया है.

नेपाल ने इतिहास में पहली बार देखी ऐसी लूटपाट

वहीं, नेपाल में कार्यवाहक प्रधानमंत्री के तौर पर कमान संभालते ही सुशीला कार्की ने पहली बार राष्ट्र को संबोधित कररते हुए कहा कि नेपाल की सत्ता उनके हाथ में ऐसे वक्त में आई है कि वे इसे लेकर खुश होने के बजाय बड़ी जिम्मेदारी मानकर इसे सबके सहयोग से पूरा करेंगी. साथ ही उन्‍होंने देश में 27 घंटे तक चले हिंसक प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए कहा कि देश का काफी नुकसान हुआ है और ऐसी लूटपाट नेपाल ने इतिहास में पहली बार देखी है.

सुशीला कार्की का बड़ा फैसला

पाल में आंदोलन और हिंसा की आग बुझने से पहले ही कार्की ने विपरीत परिस्थितियों में नेपाल की सत्ता संभालने के साथ ही वो नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री के तौर पर इतिहास में अपना नाम भी दर्ज करा चुकी हैं.  इस दौरान सुशीला कार्की ने रविवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि इस आंदोलन में मारे गए सभी युवाओं को सरकारी रूप से शहीद घोषित किया जाएगा. साथ ही सरकार पीडित परिवारों को आर्थिक मदद और घायलों को इलाज भी देगी.

72 लोगों ने गंवाई जान

अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मुझे उन परिवारों का दुख गहराई से महसूस होता है, जिन्होंने अपने स्कूल या कॉलेज जाने वाले बच्चों को खोया है. इन शहीदों के परिवारों को 10 लाख नेपाली रुपये की सहायता दी जाएगी.’ इसके अलावा, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंत्रालयों को विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुए नुकसान का विस्तृत विवरण देने वाली रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, नेपाल में हुए विरोध प्रदर्शनों में अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसे भी पढें:-Vaishali Rameshbabu ने दूसरी बार फिडे ग्रैंड स्विस का जीता खिताब, PM Modi ने दी बधाई

More Articles Like This

Exit mobile version