‘खत्म करना होगा हमास का काम’, UNGA में नेतन्याहू के भाषण पर हंगामा, कक्ष छोड़कर बाहर निकले कई राष्ट्राध्यक्ष

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Netanyahu Speech at UNGA: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा और हमास को लेकर बड़ा बयान दिया है.  उन्होंने कहा है कि गाजा में हमास के खिलाफ इजरायल को “यह काम खत्म करना होगा. “…उनके इस बयान का मतलब गाजा में हमास के पूर्ण खात्मे को लेकर है.

नेतन्याहू ने यह बयान उस समय दिया जब उन पर गाज़ा में विनाशकारी युद्ध समाप्त न करने के लिए तीखी आलोचना हो रही है और धीरे धीरे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उनके प्रति समर्थन भी कम होता जा रहा है.

कक्ष में गूंजती रही असमझी चीख-पुकार

बता दें कि नेतन्याहू ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक कार्यक्रम को संबोधित किया. जिसमें अहम बात ये रही कि जैसे ही नेतन्याहू का भाषण शुरू होने वाला था, तभी कई देशों के प्रतिनिधि सामूहिक रूप से महासभा कक्ष से बाहर चले गए. इतना ही नहीं, जब वो भाषण दे रहे थें तब कक्ष में असमझी चीख-पुकार गूंजती रही. हालांकि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने हमास के खिलाफ नेतन्याहू के अभियान का समर्थन किया है.

कुछ लोग बजाते रहे तालियां

एक ओर नेतन्याहू के भाषण का विरोध करने के लिए जहां कुछ राष्ट्राध्यक्ष व प्रतिनिधि यूएनजीए से बाहर चले गए तो वहीं दूसरी ओर मौजूद कुछ लोग तालियां भी बजाते रहे. इस दौरान पीएम नेतन्याहू भी पूरे लय और ओज में अपना भाषण देते रहे. उन्‍होंने अपने के भाषण के दौरान बार बार अमेरिकी राष्‍ट्रपति की तारीफ की, जो क्षेत्र में उनके राजनीतिक और सैन्‍य दृष्टिकोण के प्रमुख समर्थक रहे हैं.

इजरायल ने कब्जे में लिया गाजावासियों का फोन

इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा कि एक अभूतपूर्व अभियान के तहत इज़रायली सेना गाज़ा के निवासियों और हमास के सदस्यों के मोबाइल फोन पर नियंत्रण करेगी. साथ ही उनका भाषण मोबाइल उपकरणों के माध्यम से लाइव प्रसारित किया जाएगा.  इसके कुछ ही देर बाद खबर आई कि इजरायली सेना ने गाजावासियों का फोन अपने कब्जे में ले लिया है.

नेतन्याहू ने दिया जवाब

बता दें कि इस समय नेतन्याहू को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ने, युद्ध अपराधों के आरोपों और संघर्ष को समाप्त करने के लिए दबाव बढ़ने का सामना करना पड़ रहा है, जिसे वे लगातार और गंभीर रूप से बढ़ा रहे हैं.  शुक्रवार को दुनिया के सबसे बड़े मंच पर उनका यह भाषण अंतरराष्ट्रीय आलोचना का जवाब देने का प्रयास था.

इसे भी पढें:-‘झूठा और निराधार’, विदेश मंत्रालय ने मोदी-पुतिन के फोन कॉल पर नाटो महासचिव के दावे को किया खारिज

Latest News

‘दोस्ती अमर रहे’, Ishaan Khatter ने विशाल जेठवा संग अपनी बॉन्डिंग को बताया अनोखा

Homebound: बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर की फिल्म 'होमबाउंड' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इसे दर्शक काफी पसंद कर...

More Articles Like This

Exit mobile version