अमेरिका में कार शो के बीच चली ताबड़तोड़ गोलियां; 3 की मौत, 15 से अधिक घायल

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

New Mexico Park: अमेरिका के एक पार्क में हुई गोलीबारी की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे है. पुलिस ने बताया कि य‍ह गोलीबारी का मामला न्यू मेक्सिको के लास क्रूसेस शहर का है.

पुलिस ने बताया कि लास क्रूसेस शहर के ‘यंग पार्क’ में एक कार शो आयोजित की गई थी, जिसमें 200 से अधिक लोग इकट्ठा हुए थे. हालांकि पुलिस के मुताबिक, इस शो के लिए अनुमति नहीं ली गई थी.

कई अग्नेयास्त्रों से की गई गोलीबारी

पुलिस ने बताया कि इस गोलीबारी के पीड़ितों का पहले घटनास्थल पर ही इलाज किया गया और फिर उन्हें उपचार के लिए अस्पतालों में भेजा गया. वहीं, लास क्रूसेस पुलिस प्रमुख जेरेमी स्टोरी ने बताया कि पार्क के एक बड़े हिस्से में 50 से 60 खोखे बिखरे हुए मिले हैं, जिससे प्रतीत होता है कि कई लोगों ने कई अग्नेयास्त्रों से गोलीबारी की.

पुलिस को 2 गुटों के बीच गोलीबारी का शक

हालांकि पुलिस को आशंका है कि ये दो गुटों के बीच गोलीबारी की घटना है, जिसमें तीन लोग मारे गए और 15 लोग घायल हो गए. इस घटना को मृतकों में 19 साल के दो युवक और 16 साल का एक किशोर शामिल है, जिसके नामों को उजागर नहीं किया गया है.

शहर में अवैध कार शो कोई नई बात नहीं

बता दें कि शहर के इस पार्क में अवैध कार शो होना कोई नयी बात नहीं है, लेकिन पहले क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी अधिक रहती थी. लास क्रूसेस के दमकल विभाग के प्रमुख माइकल डेनियल ने बताया कि घायलों को तीन स्थानीय अस्पतालों और एल पासो के ‘यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर’ में भर्ती कराया गया. लास क्रूसेस सिटी काउंसलर जोहाना बेनकोमो और मेयर प्रो टेम जोहाना बेनकोमो ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक ‘पोस्ट’ में इस घटना पर दुख व्यक्त किया.

इसे भी पढें:-दक्षिण कोरिया के 20 से ज्यादा जंगलों में भड़की आग, दो दमकलकर्मियों की गई जान; सामने आया इस खौफनाक मंजर का VIDEO

Latest News

दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति ने किया इस्तीफे का ऐलान, इस वजह से लिया फैसला

South Korea: दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू ने गुरुवार को इस्तीफा देने की घोषणा की है. हान डक-सू...

More Articles Like This