New York Mayor Election: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क शहर के मेयर चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार जोहरान ममदानी पर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि वो इस चुनाव में जीत गए, तो शहर पूर्ण आर्थिक और सामाजिक आपदा का शिकार हो जाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ममदानी को ‘कम्युनिस्ट’ करार देते हुए पूर्व गवर्नर एंड्र्यू कुओमो को आधिकारिक तौर पर समर्थन दिया है.
‘राष्ट्रपति के तौर पर मैं पैसों की बर्बादी नहीं चाहता‘
ट्रंप ने कहा कि ममदानी की जीत पर वह न्यूयॉर्क के लिए फेडरल फंडिंग न्यूनतम स्तर पर सीमित कर देंगे क्योंकि शहर का बचाव मुश्किल हो जाएगा. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट में लिखा कि यदि कम्युनिस्ट उम्मीदवार जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क शहर के मेयर चुनाव में जीत जाते हैं, तो मैं अपने प्यारे से पहले घर के लिए फेडरल फंडिंग बहुत कम कर दूंगा, जो कि सिर्फ न्यूनतम जरूरी राशि होगी. क्योंकि कम्युनिस्ट ममदानी के नेतृत्व में इस महान शहर के सफल होने या यहां तक कि बचे रहने की कोई संभावना ही शून्य है!
कम्युनिस्ट को जिम्मेदारी मिलने से हालात और बिगड़ेंगे, और राष्ट्रपति के तौर पर मैं पैसों की बर्बादी नहीं चाहता. देश चलाना मेरा फर्ज है, और मुझे पूर्ण विश्वास है कि ममदानी की जीत से न्यूयॉर्क शहर पूर्ण आर्थिक और सामाजिक आपदा में डूब जाएगा.’
‘एंड्र्यू कुओमो के अलावा कोई और चॉइस नहीं‘
डोनाल्ड ट्रंप ने कुओमो के समर्थन में कहा कि ‘चाहे आपको एंड्र्यू कुओमो व्यक्तिगत रूप से पसंद हो या न हो, आपके पास कोई चॉइस नहीं है. आपको उन्हें वोट देना ही होगा, और उम्मीद करनी होगी कि वह शानदार काम करेंगे. वह इसके काबिल हैं, ममदानी नहीं!’
इतना ही नहीं, ट्रंप ने ममदानी के सिद्धांतों पर भी तंज कसते हुए कहा कि ‘उनके सिद्धांतों की परीक्षा हजारों वर्षो से हो रही है, लेकिन कभी सफल नहीं हुए. मैं एक ऐसे डेमोक्रेट को जीतते देखना पसंद करूंगा जिसके पास सफलता का रिकॉर्ड हो, बजाय एक अनुभवहीन कम्युनिस्ट के जो पूरी तरह विफल रहा हो. वह पढ़ाई में भी अच्छे नहीं थे और वह दुनिया के सबसे महान शहर को उसकी पुरानी शान कभी वापस नहीं दिला सकते.’
चुनावी दौड़ में सबसे आगे चल रहे ममदानी
बता दें कि ममदानी चुनावी दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं. उन्होंने वादा किया है कि मेयर बनने पर वह शहर में महंगाई पर अंकुश लगाएंगे और मकान के किराए भी आम लोगों की पहुंच में लाएंगे. साथ ही लागत भी कम करके न्यूयॉर्क के लोगों की जिंदगी को आसान बनाएंगे. हालिया पोल्स में ममदानी को 45.8 फीसदी समर्थन मिला है, जबकि कुओमो को 31.1 और स्लिवा को 17.3 फीसदी.
अमेरिका में 4 नवंबर चुनाव है, जिसके लिए सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक मतदान कयिा जाएगा. वहीं, अर्ली वोटिंग 25 अक्टूबर से शुरू होकर रविवार को समाप्त हुई. बोर्ड ऑफ इलेक्शंस के मुताबिक, इस चुनाव में 7,35,000 से ज्यादा लोगों ने अर्ली वोटिंग की, जो 2021 के चुनाव से 4 गुना ज्यादा है.
‘ब्लासियो से भी बदतर काम करेंगे ममदानी‘
ट्रंप ने रविवार को अपने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘ममदानी पूर्व मेयर बिल डी ब्लासियो से भी बदतर काम करेंगे. राष्ट्रपति के तौर पर न्यूयॉर्क को ज्यादा पैसे देना मेरे लिए मुश्किल होगा. ऐसे में यदि कम्युनिस्ट न्यूयॉर्क चलाएगा तो जो पैसे आप भेजेंगे वे बर्बाद ही होंगे. मुझे नहीं पता कि वह जीतेंगे या नहीं, और मैं कुओमो का भी फैन नहीं हूं, लेकिन अगर बुरे डेमोक्रेट और कम्युनिस्ट के बीच चुनना हो, तो मैं हमेशा बुरे डेमोक्रेट को चुनूंगा.’
इसे भी पढें:-उत्तर कोरिया के राष्ट्र प्रमुख रहे किम योंग नाम का निधन, किम जोंग उन ने अर्पित की श्रद्धांजलि