‘ICE एजेंटों की बात मानने से इनकार करने का अधिकार है’, ममदानी का 30 लाख प्रवासियों को बड़ा संदेश

Must Read

Washington: अमेरिका में न्यूयॉर्क शहर के मेयर जोहरान ममदानी ने 30 लाख प्रवासियों को बड़ा संदेश दिया है. ममदानी ने प्रवासियों से कहा है कि उन्हें अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन के एजेंट से बात करने या उनकी बात मानने से इनकार करने का अधिकार है. ममदानी ने रविवार को सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो साझा किया. यह वीडियो संघीय एजेंट द्वारा मैनहट्टन में की गई छापेमारी के कुछ ही दिनों बाद साझा किया गया है.

हम सब मिलकर ICE का सामना कर सकते हैं

ममदानी ने शहर के प्रवासियों की सुरक्षा का संकल्प लेते हुए कहा कि यदि आप अपने अधिकारों को जानते हैं तो हम सब मिलकर अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) का सामना कर सकते हैं. ममदानी ने स्पष्ट किया कि लोग संघीय एजेंट के बात नहीं करने का विकल्प चुन सकते हैं, उनके वीडियो बना सकते हैं और यदि एजेंट के पास न्यायाधीश द्वारा हस्ताक्षरित न्यायिक वारंट नहीं है तो निजी स्थान में प्रवेश के उनके अनुरोध को अस्वीकार कर सकते हैं.

प्रदर्शनकारियों ने विरोध जताया था

मेयर का यह बयान न्यूयॉर्क के चाइनाटाउन के पास कैनाल स्ट्रीट पर आईसीई द्वारा लोगों को हिरासत में लेने की कोशिश किए जाने एक सप्ताह बाद आया, जहां प्रदर्शनकारियों ने विरोध जताया था. ममदानी ने कहा कि आईसीई को आपसे झूठ बोलने की कानूनी अनुमति है लेकिन आपको चुप रहने का अधिकार है. उन्होंने आश्वासन दिया कि न्यूयार्क हमेशा प्रवासियों का स्वागत करेगा और उनके अधिकारों की रक्षा करेगा.

ट्रंप ने मुस्कुराते हुए ममदानी की जमकर तारीफ की

बता दें कि ममदानी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए बीते दिन व्हाइट हाउस पहुंचे थे. दोनों के बीच हुई मुलाकात में काफी हंसी मजाक चला. हैरानी की बात रही कि दोनों कई बातों पर एक दूसरे से सहमत नजर आए. मुलाकात के बाद ट्रंप मुस्कुराते हुए बाहर आए और ममदानी की जमकर तारीफ की. ट्रंप ने ममदानी को अद्भुत चुनाव अभियान के लिए बधाई दी और कहा कि दोनों का मकसद देश के सबसे बड़े शहर के जीवन को बेहतर बनाना है.

इसे भी पढ़ें. मथुरा में हादसाः ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई हाई स्पीड कार, तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत, चौथा गंभीर

Latest News

भ्रष्टाचार का ठिकाना थी कांग्रेस सरकार की मनरेगा योजना: डा. दिनेश शर्मा

लखनऊ। राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री यूपी डा दिनेश  शर्मा  ने कहा कि  कांग्रेस सरकार की मनरेगा...

More Articles Like This