नाइजीरिया की सेना ने हवाई हमलों में 35 चरमपंथियों को मार गिराया, हालात अब स्थिर

Abuja: नाइजीरिया की सेना ने देश के उत्तर- पूर्वी इलाके में एक बड़ी कार्रवाई की है. हवाई हमलों में कम से कम 35 संदिग्ध चरमपंथियों को मार गिराया है. नाइजीरिया की वायुसेना के प्रवक्ता एहिमेन एजोडामे के अनुसार, ये हवाई हमले कैमरून की सीमा से सटे बोर्नो प्रांत के कुम्शे क्षेत्र में चार ठिकानों पर किए गए.

फिर से आतंकवादी संगठन बोको हराम सक्रिय

दरअसल, नाइजीरिया इस वक्त चरमपंथ का सामना कर रहा है वहीं फिर से आतंकवादी संगठन बोको हराम सक्रिय हो गया है. एजोडामे ने कहा कि इलाके में तैनात सैनिकों पर हमले की कोशिशों के बाद चरमपंथी कुम्शे क्षेत्र में इकट्ठा हो गए थे. इस अभियान के बाद सैनिकों से संपर्क फिर से स्थापित किया गया. सैनिकों ने बताया कि वहां हालात अब स्थिर हैं.

बोको हराम जैसे आतंकी संगठन का दहशत

राष्ट्रपति बोला टीनुबू की सरकार जिहादी हमलों को रोकने का प्रयास कर रही है. लेकिन, सफलता नहीं मिल रही है. बोको हराम जैसे आतंकी संगठन 2009 से नाइजीरिया में सक्रिय हैं और देश के कई इलाकों में उनका दहशत हैं. इस संगठन ने अब तक नाइजीरिया में हजारों लोगों की हत्याएं की है. सेना को आगे भी चुनौतियां का सामना करना पडेगा. स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा, पुनर्वास और स्थायी शांति स्थापित करने के लिए नाइजीरिया को केवल सैन्य उपायों के साथ- साथ राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक पहलुओं पर भी ध्यान देना होगा.

इसे भी पढें. इंडियन एयरफोर्स के ताकत से कांपेगा दुश्मन, भारत ने HAL को दिया 120 तेजस Mk2 फाइटर जेट्स का ऑर्डर

Latest News

भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था: हार्वर्ड के अर्थशास्त्री

हार्वर्ड के अर्थशास्त्री जेसन फरमैन ने 2025 की तीसरी तिमाही में भू-राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अर्थव्यवस्थाओं के जीडीपी प्रदर्शन...

More Articles Like This

Exit mobile version