क्या किसी देश पर हमला करने की योजना बना रहे Kim Jong Un, सशस्त्र बलों को दिया ये बड़ा आदेश

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kim Jong Un: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने विशेष अभियानों के संयुक्त सामरिक अभ्यास का जायजा लेने के बाद सशस्त्र बलों को युद्ध के लिए तैयार रहने का आदेश दिया. बुधवार को स्थानीय मीडिया ने एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी कि किम ने सशस्त्र बलों को सबसे “महत्वपूर्ण” कार्य ‘युद्ध’ के लिए पूरी तैयारी करने को कहा है.

युद्ध के लिए तैयारी करना सबसे महत्वपूर्ण

योनहाप समाचार एजेंसी ने कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के हवाले से बताया कि पिछले दिनों विशेष अभियानों और टैंक सब यूनिट्स के संयुक्त फायर स्ट्राइक प्रदर्शन का संयुक्त सामरिक अभ्यास हुआ था. केसीएनए ने किम के हवाले से कहा, “यह कहते हुए कि हमारे क्रांतिकारी सशस्त्र बल अब कुछ मोर्चों का ही प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं, बल्कि उनमें से सबसे महत्वपूर्ण साम्राज्यवाद-विरोधी वर्ग मोर्चा भी शामिल है और युद्ध के लिए पूरी तैयारी करना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है.” उन्होंने यह भी कहा कि युद्ध अभ्यास “पूरी सेना को एक कुलीन रैंक में बदलने में मदद करेगा.”

सैनिकों को ड्रोन संचालित करते हुए दिखाया गया

ऐसा प्रतीत होता है कि किम (Kim Jong Un) ने यूक्रेन के खिलाफ मास्को के युद्ध का समर्थन करने के लिए रूस में उत्तर कोरिया द्वारा सैनिकों की तैनाती को उचित ठहराने के लिए ‘साम्राज्यवाद विरोधी वर्ग मोर्चे’ की अवधारणा को उजागर किया है. राज्य मीडिया की ओर से प्रसारित तस्वीरों में छद्म सूट पहने उत्तर कोरियाई सैनिकों को ड्रोन संचालित करते हुए दिखाया गया है. दक्षिण कोरिया की जासूसी एजेंसी ने पहले कहा था कि उसे रूस में तैनात उत्तर कोरियाई सैनिकों के मास्को से ड्रोन संचालन और रणनीति सीखने के संकेत मिले हैं.

उत्तर कोरिया ने स्वीकार की ये बात

पिछले महीने, उत्तर कोरिया ने पहली बार स्वीकार किया कि उसने यूक्रेनी सेना के खिलाफ लड़ने के लिए रूस में सैनिकों को भेजा है. पिछले सप्ताह प्योंगयांग में रूसी दूतावास की यात्रा के दौरान, किम ने कहा कि युद्ध में उत्तर कोरिया की भागीदारी “उचित” थी, इसे मास्को के साथ आपसी रक्षा संधि के तहत संप्रभु अधिकारों का प्रयोग कहा.

ये भी पढ़ें- CCS Meeting: सीसीएस की बैठक आज, ऑपरेशन सिंदूर और सुरक्षा हालात की हो सकती है समीक्षा

Latest News

Hajj 2025 के लिए श्रीनगर से रवाना हुआ हज यात्रियों का दूसरा जत्‍था, भारतीय हाजी भी उमराह के लिए निकले

Hajj 2025: सऊदी अरब के मक्का के वार्षिक पवित्र तीर्थयात्रा के लिए श्रीनगर से हज यात्रियों का बुधवार को...

More Articles Like This