पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में मारे गए टीटीपी के पांच आतंकवादी, आठ गिरफ्तार

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

North-west Pakistan: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को सुरक्षा बलों के अभियान में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के करीब पांच आतंकी मारे गए, जबकि दो जख्‍मी हुए है. पख्‍तूनख्‍वा में हुई इस कार्रवाई की जानकारी पाकिस्‍तानी पुलिस द्वारा दी गई है.

पकड़े गए आठ आतंकवादी

पुलिस के मुताबिक, मलकंद जिले में पुलिस और आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) द्वारा शुरू किए गए इस अभियान में आठ आतंकवादियों को पकड़ा भी गया.  इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त तहसील दरगई वहीदुल्ला खान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह अभियान मलकंद के मेहरदाय क्षेत्र में शुरू किया गया था.

इस दौरान उन्‍होंने बताया कि पुलिस और सीटीडी ने इस अभियान में हिस्सा लिया. अभियान के दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई के तहत पांच आतंकवादी मारे गए और दो घायल हो गए, जबकि आठ आतंकवादियों को पकड़ा गया.

इसे भी पढें:-‘दोहरी रणनीति की बदौलत प्रगति कर रहा देश’, संयुक्‍त राष्‍ट्र में नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष ने बताया विकसित भारत का रोडमैप

More Articles Like This

Exit mobile version