Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
गुयाना के उपराष्ट्रपति भरत जगदेव (Bharat Jagdev) ने यहां आए भारतीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल से कहा कि गुयाना पूरी तरह से भारत के साथ खड़ा है. जगदेव ने शशि थरूर (Shashi Tharoor) के नेतृत्व में सांसदों की टीम के साथ बैठक के बाद कहा, हम आतंकवाद के खिलाफ हैं और हमारा मानना है कि आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने वाले सभी लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, यह एक उत्कृष्ट यात्रा थी और मैंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि गुयाना (Guyana) पूरी तरह से आपके साथ खड़ा है.
क्या बोले कांग्रेस सांसद शशि थरूर ?
नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यह एक उत्कृष्ट बैठक थी. उन्होंने कहा कि गुयाना के उपराष्ट्रपति भारत जगदेव ने हाल की घटनाओं के मद्देनजर भारत की चिंताओं के प्रति गहरी सहानुभूति और समझ व्यक्त की.
आतंकवाद के खिलाफ राजनीतिक स्पेक्ट्रम में राष्ट्रीय एकता पर जोर देते हुए टीम का नेतृत्व विपक्षी कांग्रेस पार्टी के थरूर कर रहे हैं और इसमें लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की शांभवी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरफराज अहमद और शिवसेना के मिलिंद मुरली देवड़ा के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के शशांक मणि त्रिपाठी, भुवनेश्वर कलिता और तेजस्वी सूर्या और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी तेलुगु देशम पार्टी के जीएम हरीश बालयोगी शामिल हैं.
गुयाना में मौजूद प्रतिनिधिमंडल संसद सदस्यों के उन सात दलों में से एक है, जो पाकिस्तान (Pakistan) स्थित लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) से संबद्ध द रेजिस्टेंस फ्रंट द्वारा पहलगाम में किए गए आतंकवादी हमले के बाद भारत की स्थिति से अवगत कराने के लिए दुनिया भर में जा रहे हैं. भारत के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में आतंकवादी ठिकानों पर हमला करने के बाद, पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया, जिसमें मंदिरों, गुरुद्वारों और एक कॉन्वेंट सहित पूजा स्थलों और एक चिकित्सा सुविधा जैसे नागरिक लक्ष्यों को भी निशाना बनाया गया, इससे संघर्ष बढ़ गया.
भारतीय समुदाय के लिए आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आधार- तेजस्वी सूर्या
थरूर के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय प्रवासियों के साथ बैठक की. भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर कहा, जॉर्जटाउन, गुयाना में भारतीय समुदाय के सदस्यों ने हमारे संसदीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया. उन्होंने लिखा, हमने आर्ट ऑफ लिविंग, इस्कॉन और ब्रह्माकुमारीज जैसे कई आध्यात्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की. वे यहां भारतीय समुदाय के लिए आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आधार हैं.
भारत और गुयाना के बीच आर्थिक सहयोग पर भी हुई चर्चा- शशि थरूर
गुयाना के उपराष्ट्रपति जगदेव के साथ बैठक के दौरान सांसद शशि थरूर ने कहा, भारत और गुयाना के बीच आर्थिक सहयोग पर भी चर्चा हुई. गुयाना एक तेजी से विकासशील देश है, जिसकी उन्नति उसके जलक्षेत्र में तेल की खोज से प्रेरित है. उन्होंने एक्स पर कहा, हमारी बातचीत में गुयाना की रिकॉर्ड तोड़ 30 प्रतिशत वार्षिक आर्थिक वृद्धि और तेल व गैस की खोज के बाद विकास योजनाओं से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई्