Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरा देश बदले की मांग कर रहा है. हालांकि इस मामले में भारत सरकार ने पाकिस्तान पर कार्रवाई करते हुए सिंधु जल संधि को निलंबित करने सहित कई अहम फैसले लिए भी हैं, जिससे पड़ोसी देश भड़का हुआ है और लगातार गीदड़ भभकी देने में लगा हुआ है.
इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, सीमा सुरक्षा बल, असम राइफल्स और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के महानिदेशक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और एसएसबीके वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
पूरी हुई कैबिनेट बैठक
वहीं, पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक पूरी हो गई है, जिसके बाद राजनाथ सिंह और अमित शाह पीएम आवास से निकल गए है. यह बैठक करीब 45 मिनट तक चली इस बैठक में जेपी नड्डा और एस जयशंकर भी शामिल थे. वहीं, अब केंद्रीय कैबिनेट की ब्रीफिंग दोपहर 3 बजे होगी. इस बैठक से पहले पीएम मोदी ने सीसीएस, सीसीपीए और सीसीईए की मीटिंग में भी हिस्सा लिया था.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड में हुआ बदलाव
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड में बदलाव करते हुए सरकार ने पूर्व रॉ प्रमुख आलोक जोशी को बोर्ड की कमान सौंपी है. जबकि पूर्व पश्चिमी एयर कमांडर एयर मार्शल पीएम सिन्हा, पूर्व दक्षिणी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एके सिंह और रियर एडमिरल मॉन्टी खन्ना सैन्य सेवाओं से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं, जो इस बोर्ड का हिस्सा होंगे. इसके अलावा, राजीव रंजन वर्मा और मनमोहन सिंह भारतीय पुलिस सेवा से रिटायर हो चुके हैं. वहीं, बी वेंकटेश वर्मा सात सदस्यीय बोर्ड में सेवानिवृत्त विदेश सेवा अधिकारी हैं.
इसे भी पढें:- भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजरी बोर्ड में बड़ा बदलाव, पूर्व RAW चीफ आलोक जोशी होंगे नए अध्यक्ष