पाक विदेश मंत्री ने फिर अलापा कश्मीर का राग, भारत से संघर्ष में झूठी जीत का भी किया दावा!

Delhi: पाकिस्तान 14 अगस्त को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. लेकिन, इस अवसर पर भी वहां के नेता भारत- विरोधी बयान देने से नहीं चूके. उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने फिर से कश्मीर राग को अलापा. उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का रूख न्यायसंगत और स्पष्ट है.

भारत- पाकिस्तान संघर्ष में झूठी जीत का भी दावा

पाकिस्तानी उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने कहा कि कश्मीर मुद्दा न्यायसंगत है, वहां लोगों के अधिकार अविभाज्य हैं, और न्याय मिलने तक उनके संघर्ष के लिए पाकिस्तान का समर्थन अटूट है. यहां तक कि उन्होंने हालिया भारत- पाकिस्तान संघर्ष में झूठी जीत का दावा भी किया. इशाक डार ने अपने भाषण में कहा कि पाकिस्तान ने मारका-ए-हक में सैन्य और कूटनीतिक दोनों मोर्चों पर शानदार प्रदर्शन किया. भारत की कार्रवाइयों का सशक्त जवाब दिया.

आजादी विरासत में नहीं मिलती

इशाक डार ने पाकिस्तान के लोगों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बधाई दी. कहा कि हम कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना के दूरदर्शी नेतृत्व और पाकिस्तान आंदोलन के कार्यकर्ताओं के अनगिनत बलिदानों का सम्मान करते हैं, जिनके संकल्प ने हमारी मातृभूमि की रक्षा की. उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने कहा कि आजादी विरासत में नहीं मिलती. इसे अर्जित और संरक्षित किया जाता है.

हमने पिछले 78 वर्षों में बुनियादी ढांचे में सुधार किया

पाकिस्तान सिर्फ एक जमीन नहीं है. यह एक स्थायी विचार एक पवित्र वादा और एक साझा कर्तव्य है. विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि हमने पिछले 78 वर्षों में बुनियादी ढांचे में सुधार किया है. आईटी, कृषि, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और आर्थिक क्षेत्र में उल्लेखनीय उन्नति की है. वैश्विक आयोजनों की मेजबानी में भी सफलता मिली है. पाकिस्तान 25 करोड़ से ज्यादा लोगों के एक मजबूत राष्ट्र के रूप में खड़ा है.

पाकिस्तान ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया

इशाक डार ने कहा कि पाकिस्तान ने सैन्य और कूटनीतिक दोनों मोर्चों पर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. भारत की गैरकानूनी कार्रवाइयों पर हमारी सैद्धांतिक और मजबूत प्रतिक्रिया ने नैतिक और राजनीतिक जीत हासिल की. सैन्य तैयारी, कूटनीतिक कुशलता और राष्ट्रीय एकता के माध्यम से हमने वैश्विक शांति बनाए रखते हुए अपने हितों की रक्षा करने का संकल्प प्रदर्शित किया है.

More Articles Like This

Exit mobile version