बलूचिस्तान में सेना के काफिले पर बड़ा हमला, BLA ने उडाई बस, 90 लोगों के मारे जाने का दावा

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान में एक बार फिर पाकिस्तानी सेना के काफिले पर बड़ा हमला हुआ है. बलूचिस्तान के नौशकी जिले में एक आत्मघाती हमले में सुरक्षा बलों को ले जा रही बस को निशाना बनाया गया और उसके बाद भारी गोलीबारी की गई. नौशकी में हुए इस हमले की जिम्‍मेदारी अलगाववादी सशस्त्र समूह बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली है, जिन्‍होंने हाल ही में ट्रेन हाईजैक किया था.

नौशकी में हुए इस हमले के बाद समूह ने 90 लोगों के मारे जाने का दावा किया है. हालांकि अभी तक 7 लोगों के मौत और अन्‍य 12 लोगों के घायल होने की पुष्टि की गई है.

दूसरी बस भी क्षतिग्रस्‍त

पुलिस प्रमुख जफर जमानानी के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना की बसें सुरक्षा बलों को लेकर जा रही थीं. तभी बलूचिस्तान के नौशकी जिले में नौशकी-दलबंदिन राजमार्ग पर एक बस के पास सड़क किनारे बम विस्फोट हुआ. इस दौरान पास की एक दूसरी बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. फिलहाल, मृतकों और घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया.

बलूचिस्तान सरकार ने की हमले की निंदा

वहीं, एक ओर जहां बलूच लिबरेशन आर्मी ने हमले की जिम्मेदारी ली है। वहीं बलूचिस्तान सरकार ने हमले की निंदा की है. बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा कि निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना एक क्रूर कृत्य है. साथ ही उन्‍होंने इस हमले में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

उन्‍होंने कहा कि शत्रु तत्व देश को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में आतंक के जरिये लोगों का मनोबल नहीं गिराया जा सकता. हम दुख की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ खड़े हैं.

इसे भी पढें:- US: ट्रंप ने लागू किया 200 साल पुराना कानून, महज कुछ घंटे में ही कोर्ट ने लगाई रोक

 

Latest News

Angola President India Visit: नई दिल्ली पहुंचे अंगोला के राष्ट्रपति, राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

Angola President India Visit: अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचे. यह 38 वर्षों...

More Articles Like This

Exit mobile version