बलूचिस्तान में सात मजदूरों के अपहरण से हडकंप, हथियारबंद हमलावरों ने दिया घटना को अंजाम!

Must Read

Karachi: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में बेहद चौंकाने वाली खबर मिल रही है, जहां मजदूरों को निशाना बनाया गया है. बताया जा रहा है कि यहां हथियारबंद हमलावरों ने सात मजदूरों का अपहरण कर लिया है. सुरक्षा सूत्रों ने गुरूवार को यह जानकारी दी तो हडकम्प मच गया. जानकारी के मुताबिक यह घटना मस्तुंग जिले के दश्त में सियाह पोश इलाके में हुई है.

पांच सिंध और दो स्थानीय थे मजदूर

मिली जानकारी के मुताबिक, पांच मजदूर सिंध और दो स्थानीय थे. सभी मजदूर एक नयी सुरक्षा चौकी के निर्माण पर काम कर रहे थे, तभी उन्हें दूरदराज के पहाड़ी क्षेत्र से अज्ञात बंदूकधारियों ने उन्हे अगवा कर लिया. बताया जा रहा है कि अपहरण दो दिन पहले हुआ था और मजदूरों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. सुरक्षा अधिकारियों ने अभी तक इस घटना पर कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया है,

अन्य प्रांतों के मजदूरों को बनाया निशाना

लेकिन अतीत में उग्रवादियों ने बलूचिस्तान में सरकारी या चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजनाओं पर काम करने वाले अन्य प्रांतों के मजदूरों को निशाना बनाया है या  तो उन्हें मौके पर ही मार दिया है या उनका अपहरण कर लिया है और बाद में उनके शव को दूरदराज के इलाकों में फेंक दिया है. इससे पहले बलूचिस्तान 29 सितम्बर 2024 में भीषण आतंकी हमला हुआ था, जिसमें बेगुनाह मजदूरों को निशाना बनाया गया.

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने की थी निंदा

आतंकियों ने बलूचिस्तान के पंजगुर शहर के खुदा-ए-अबादन इलाके में मजदूरों पर उस समय हमला किया गया था, जब वे घर के उसी कमरे में सो रहे थे, जहां वे काम कर रहे थे. हमले में सात मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया था. सभी मजदूर मुल्तान के रहने वाले थे. मजदूरों पर हुए इस हमले की राष्ट्रपति आसिफ जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने निंदा की थी.

इसे भी पढ़ें. दाऊद इब्राहिम गैंग को झटका, ड्रग्स सिंडिकेट के कर्ताधर्ता सलीम डोला का गुर्गा फंदे में, दुबई से लाया गया भारत

 

Latest News

“भारत भारती” ने सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रव्यापी अनेकता में एकता कार्यक्रमों के अभियान की शुरुआत

New Delhi: राष्ट्रीय एकता में अनेकता और 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के विज़न को आगे बढ़ाते हुए "भारत भारती"...

More Articles Like This