रमजान से पहले धमाके से दहला पाकिस्तान! खैबर पख्तूनख्वा की मस्जिद में ब्लास्ट से 5 की मौत, कई घायल

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan Bomb Blast: रमजान के पवित्र महीने से पहले ही उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तालिबान समर्थक एक मस्जिद में विस्फोट हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्‍य कई लोग घायल बताए जा रहें हैं.

जिला पुलिस प्रमुख अब्दुल रशीद ने बताया कि यह विस्फोट खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अककोरा खट्टक जिले के जामिया हक्कानिया में हुआ. फिलहाल, अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं. साथ ही इस ब्‍लास्‍ट में घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. हालांकि अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्‍मेदारी नहीं ली है.

हमीदुल हक हक्कानी को बनाया गया निशाना

बता दें कि जामिया हक्कानिया मदरसे के अंदर जहां ये ब्‍लास्‍ट हुआ है, वहां लगभग 4,000 छात्र रहते हैं, जिन्हें निःशुल्क भोजन और शिक्षा दी जाती है. पाकिस्तानी रिपोर्ट के मुताबिक, केपी के आईजी जुल्फिकार हमीद ने कहा कि शुरुआती जांच के अनुसार यह एक आत्मघाती विस्फोट प्रतीत होता है. उन्होंने कहा कि लग रहा है कि मौलाना हमीदुल हक हक्कानी को निशाना बया गया था.

मोहसिन नकवी ने की घटना की निंदा

वहीं, इस विस्‍फोट की पाकिस्तान सरकार के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी निंदा की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्‍ट में कहा कि “दुश्मन देश पाकिस्तान में अस्थिरता पैदा करने की साजिश रच रहा है. हम उनकी हर साजिश को नाकाम कर देंगे. हम मृतकों के परिवार वालों के साथ खड़े हैं. इसके साथ ही उन्‍होंने मौलाना हमीदुल हक हक्कानी और अन्य घायलों के स्वस्थ जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की.

पीएम शहबाज शरीफ ने भी दी प्रतिक्रिया

वहीं, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि इस तरह के कायरतापूर्ण कार्य आतंकवाद के खिलाफ हमारे संकल्प को कमजोर नहीं कर सकते. हम देश से आतंकवाद के सभी रूपों को पूरी तरह से मिटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

इसे भी पढें:-चीन को लगेगा दोगुना झटका! 10 फीसदी टैरिफ को डबल करने की है ट्रंप की योजना, कनाड़ा-मेक्सिको पर भी टैक्स लगाएगा अमेरिका

Latest News

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के लिए कालीघाट बहुमुखी सेवा समिति ने निकाली श्रद्धांजलि यात्रा

Pahalgam Terror Attack: कालीघाट बहुमुखी सेवा समिति (कोलकाता) ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के लिए शुक्रवार को...

More Articles Like This