पाकिस्तान में गृह युद्ध का काउंटडाउन शुरू, पीटीआई समर्थक अडियाला जेल के पास करेंगे प्रोटेस्ट

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan civil war: पाकिस्तान में गृह युद्ध का काउंटडाउन शुरू हो गया है. इमरान खान की पार्टी के नेता थोड़ी देर में अडियाला जेल की तरफ प्रोटेस्ट मार्च करेंगे. इस बीच इमरान की बहन नोरीन नियाज़ी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्‍होंने कहा है कि जेल में इमरान के ऊपर बहुत जुल्म हो रहा है. इमरान को कैद-ए-तन्हाई में रखकर उनपर अत्याचार किया जा रहा है… मुनीर किसी एक को भी इमरान को मिला दे तो बात नहीं बिगड़ेगी.

बता दें कि इमरान समर्थक अडियाला जेल पहुंच रहे हैं, उनकी डिमांड जेल में इमरान से मिलना है. वहीं, पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, शहबाज़ शरीफ नवाज शरीफ से मिलने लाहौर पहुंचे हैं.  वहीं, इमरान को लेकर मीडिया का दावा है कि ‘नोटिफिकेशन तक इमरान से किसी की मुलाकात नहीं’. इसके साथ ही आसिम मुनीर के नोटिफिकेशन को लेकर मुलाकात हो सकती है और मुनीर के नोटिफिकेशन पर बड़ा फैसला हो सकता है.

थोड़ी देर में पाकिस्तान में अहम मीटिंग

 ऐसे में इस मीटिंग में मुनीर के भविष्य पर फैसला हो सकता है कि मुनीर का सीडीएफ नोटिफिकेशन जारी होगा या नहीं. वहीं इमरान के करीबी पत्रकार का दावा है कि पाकिस्तान आर्मी में अभी भी चार पद खाली हैं. CDF आर्मी के वाइस चीफ, स्ट्रेटिजिक कमांड के हेड का पद और ISI चीफ की पोस्ट शामिल है.

फिलहाल, सीडीएफ के लिए आसिम मुनीर नोटिफिकेशन का इंतज़ार कर रहा है, जबकि स्ट्रेटिजिक कमांड के हेड की पोस्ट भी काफी अहम है और इसके पास पाकिस्तान के एटम बम की हिफ़ाज़त की ज़िम्मेदारी है.

CDF के नोटिफ़िकेशन का कोई मसला नहीं: मोहसिन नकवी

हालांकि मुनीर के नोटिफिकेशन को लेकर सस्पेंस गहराता जा रहा है. इस बीच मुनीर के बेहद ख़ास और पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी का बयान सामने आया है. उन्‍होंने कहा कि CDF के नोटिफ़िकेशन का कोई मसला नहीं है, नोटिफ़िकेशन की देरी पर जो लोग सवाल उठा रहे हैं, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.

पाकिस्तान में गृहयुद्ध का काउंटडाउन शुरू

बता दें कि रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद इमरान की पिछले 29 दिनों से कोई ख़बर नहीं है. इमरान की बहनें अडियाला जेल पहुंच चुकी हैं. उधर इमरान की पार्टी के नेता बड़ा प्रोटेस्ट मार्च निकालने जा रहे हैं. वहीं, PTI के सांसद और विधायक अडियाला जेल पर धावा बोलने जा रहे हैं.

पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक, इमरान के समर्थन में होने जा रहे इस प्रोटेस्ट मार्च को कुचलने के लिए मुनीर ने चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात कर दी है. इमरान के समर्थक आज की मुलाकात पर अड़े हैं, लेकिन मुनीर और शहबाज़ किसी भी सूरत में समर्थकों की इमरान से मुलाकात नहीं करवाना चाहते हैं यानी आज इस्लामबाद से लेकर रावलपिंडी तक भयंकर टकराव होगा.

इसे भी पढें:-अफ्रीका में होगी रूस की एंट्री, सूडान ने पुतिन को बड़ी खुशखबरी, सऊदी के सामने होगा सैन्‍य अड्डा

Latest News

बठिंडा हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, पांच लोगों की मौत

Bathinda Road Accident: पंजाब के बठिंडा जिले में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें Gujarat Police...

More Articles Like This

Exit mobile version