कराची का नामी ‘गुल प्लाजा’ जलकर खाक, मौके पर नहीं पहुंचे थे सरकारी अफसर, व्यापारियों में आक्रोश

Must Read

Islamabad: पाकिस्तान की कराची शहर का नामी गिरामी मॉल ‘गुल प्लाजा’ जलकर खाक हो गया है. शनिवार रात इस मॉल में भयानक आग लगी थी. इसकी चपेट में आने से 15 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि, 70 से ज्यादा अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. व्यापारियों और इलाके के लोगों का कहना है कि सदर फायर स्टेशन, दूसरे सरकारी विभागों और स्थानीय अधिकारियों की समय पर कार्रवाई से जान और माल बचाया जा सकता था लेकिन आग बुझाने का काम रविवार सुबह ही पूरी तेजी से शुरू हुआ.

सीमित संसाधनों के कारण घंटों तक धधकती रही आग

आग पर काबू पाने में 24 घंटे से ज्यादा का समय लग गया. यहां के लोगों और व्यापारियों ने इसकी वजह विलंब से की गई कार्रवाई को बताया. स्थानीय मीडिया के मुताबिक सीमित संसाधनों के कारण आग घंटों तक धधकती रही. फिलहाल और ज्यादा लोगों के हताहत होने की आशंका के बीच सर्च ऑपरेशन जारी है. मौके पर मौजूद दुकानदारों ने बताया कि अगर फायर ब्रिगेड की टीम कल रात पूरी ताकत और संसाधनों के साथ आती तो शायद इतना नुकसान नहीं होता.

फिर भी समय पर नहीं की गई कोई कार्रवाई

सदर फायर स्टेशन सिर्फ कुछ ही मिनट की दूरी पर है फिर भी समय पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. एक स्थानीय निवासी ने बताया कि शनिवार रात को उन्हें बार-बार बताया गया कि पानी की कमी है, जिससे ऑपरेशन में रुकावट आई. जिओ न्यूज से मुखातिब स्थानीय लोगों ने सिंध सरकार और कराची के मेयर की आलोचना की. बताया कि एम.ए. जिन्ना रोड की हालत इतनी खराब है कि वहां दो पानी के टैंकर भी अगल-बगल खड़े करना बहुत मुश्किल है.

आग पर 95 प्रतिशत तक काबू पाने में रहे कामयाब

मौके पर मौजूद एक युवक ने बताया कि पहले तो धुआं फैलता रहा फिर आग ऊपरी मंजिलों तक पहुंच गई. अगर टीमें समय पर पहुंच जातीं तो शायद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सकता था. रेस्क्यू प्रवक्ता हसानुल हसीब खान ने बताया कि वे आग पर 95 प्रतिशत तक काबू पाने में कामयाब रहे हैं और कूलिंग फेज शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है. अधिकारियों ने कहा है कि माना जा रहा है कि शॉर्ट-सर्किट से आग लगी थी.

इसे भी पढ़ें. पाकिस्तान में सिरफिरे ने घरेलू विवाद में की पूरे परिवार की हत्या, पत्नी-बेटी समेत सात लोगों की मौत से मचा हडकंप

Latest News

UAE के राष्ट्रपति भारत दौरे पर: PM मोदी ने किंग जायद शेख को दिल्‍ली एयरपोर्ट पर किया रिसीव

UAE President India Visit: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान आज दिल्ली पहुंचे....

More Articles Like This