Pakistan Flood: पाकिस्तान में बाढ़ से मचा हाहाकार, 24 घंटे में 22 की मौत, 40 साल बाद लाहौर में आई ऐसी तबाही 

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan Flood: इन समय पाकिस्तान में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. आलम यह है कि बाढ़ का पानी लाहौर शहर तक पहुंच गया है. कई आवासीय इलाके बाढ़ के पानी में पूरी तरह डूब गया है. वहीं, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दशकों की सबसे भयानक बाढ़ ने तबाही मचाई है, जिससे करीब 14 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.

इस दौरान बीते 24 घंटे में 22 लोगों की जान चली गई और कई रिहायशी इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. बता दें कि पाकिस्तान की सबसे ज्यादा आबादी वाला पंजाब प्रांंत बीते एक सप्ताह से भीषण बाढ़ से जूझ रहा है. 1,700 गांव बाढ़ के पानी में डूब गया है और हजारों एकड़ की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं. जबकि बाढ़ से अब तक सैकड़ों लोग मारे गए और हजारों की संपत्ति तबाह हो गई है. हालांकि सेना की मदद से अब तक दस लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका हैं.

कई रिहायशी इलाके भी पूरी तरह जलमग्न 

वहीं, सतलुज, रावी और चिनाब नदियों में आई भीषण बाढ़ ने हालात को और खराब कर दिया है. बाढ़ का पानी अब पाकिस्तान के सबसे प्रमुखों शहरों में से एक लाहौर तक पहुंच गया है. शहर के कई रिहायशी इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. जिसका सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी वायरल हो रहे है.

 वीडिया में जहां तक नजरें जा रही है पानी ही पानी नजर आ रहा है. ऊंची-ऊंची इमारतें पानी में डूब गई है. लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं. लाहौर के डिप्टी कमिश्नर सैयद मूसा रजा ने बताया कि लगातार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं.

ऊफान पर पाकिस्तान की नदियां

इसके अलावा बाढ़ पूर्वानुमान विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटों में चिनाब नदी से सात से आठ लाख क्यूसेक पानी गुजर सकता है, जिससे भारी नुकसान का खतरा बढ़ गया है. सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर, जिसमें गुरुद्वारा दरबार साहिब शामिल है, से बाढ़ का पानी हटाने की घोषणा की है.

बता दें कि कुछ दिन पहले वहां पानी भरने से 150 सिख यात्री और अधिकारी फंस गए थे, जिन्हें हेलीकॉप्टर और नावों से बचाया गया. इस दौरान सरकार ने कहा कि अगले सप्ताह की शुरुआत में कॉरिडोर को फिर से खोल दिया जाएगा.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

ऐसे में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में मध्य और उत्तरी पंजाब सहित पूरे देश में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है, साथ ही कई इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन का खतरा जताया है. वहीं अधिकारियों ने निचले इलाकों और नदी किनारे रहने वालों से तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है.

हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में इस साल के शुरुआत से लेकर अब तक बाढ़ और भू-स्खलन की वजह से करीब 776 लोग मारे गए हैं.

Latest News

Mrityu Panchak 2025: 6 सितंबर से लग रहा है मृत्यु पंचक, जानें क्या करें और क्या न करें

Mrityu Panchak 2025: सितंबर 2025 में पंचक का आरंभ 6 सितंबर को शनिवार के दिन हो रहा है, जो...

More Articles Like This