‘भारत से रिश्ते सुधारना चाहता…’, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन ने किया खुलासा

Pakistan Imran Khan : पाकिस्तान की राजनीति इन दिनों अशांति और आरोपों के बीच उलझी हुई है. इसी बीच पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन अलीमा खान का एक बड़ा बयान सामने आया है. बता दें कि उन्होंने सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की विचारधारा को लेकर कई गंभीर दावे किए हैं और इसे बाद पाकिस्तान में नया विवाद खड़ा हो गया है.

मीडिया से बातचीत के दौरान अलीमा खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान के मौजूदा सेना प्रमुख की सोच बेहद कठोर और कट्टरपंथी है. उन्‍होंने ये भी कहा कि आसिम मुनीर की मानसिकता भारत के प्रति शत्रुतापूर्ण है. यही मुख्‍य कारण है कि सीमा के आसपास तनाव बढ़ाने वाले फैसलों को प्रोत्साहित करते हैं. इस मामले को लेकर अलीमा ने दावा करते हुए कहा है कि जो लोग मुनीर की विचारधारा से सहमत नहीं होते, उन्हें निशाना बनाया जाता है. ऐसे में उनका  यही रवैया पाकिस्तान की राजनीति को और अस्थिर कर रहा है.

भारत के साथ रिश्तों को बेहतर करना चाहते थे इमरान खान

इस मामले को लेकर अलीमा खान का कहना है कि इमरान खान हमेशा भारत के प्रति सकारात्मक रुख रखते थे. उनका कहना है कि उनके भाई ने कई बार भारत से बातचीत की कोशिश की. इतना ही नही बल्कि भारतीय नेतृत्व और बीजेपी से संबंध सुधारने की दिशा में कदम उठाए. उन्‍होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान में जब भी कठोर मानसिकता वाला नेतृत्व सत्ता में आता है, तब भारत-विरोधी माहौल तैयार किया जाता है.

इमरान खान की बहन के साथ बेटों बयान

इसके साथ ही इमरान खान की बहन के अलावा उनके बेटे कासिम खान और सुलेमान खान ने भी पाकिस्तानी हुक्मरानों के ऊपर आरोप लगाया है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कुछ ही दिन पहले उन्‍होंने अपने एक बयान में कहा था कि उन्हें अपने पिता की जान को लेकर गंभीर चिंता है. ऐसे में उनके दोनों बेटों का कहना था कि उन्हें डर है कि सरकार इमरान खान की सेहत से जुड़ी कोई अहम जानकारी छिपा रही है, जो कि सामान्य नहीं हो सकती. इतना ही नही बल्कि कासिम और सुलेमान ने ये भी बताया था कि उन्हें पिछले 47 दिनों से रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद अपने पिता की हालत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी.

उनके साथ कुछ हुआ तो जिम्मेदारी सेना प्रमुख की होगी- इमरान

जानकारी के मुताबिक, जेल से भेजे संदेश में इमरान खान ने सेना प्रमुख पर तीखा हमला किया और आरोप लगाते हुए कहा कि जनरल मुनीर पाकिस्तान की राजनीति को अपने कब्जे में रखना चाहते हैं और उनकी इन्‍हीं हरकतों की वजह से देश गहरे संकट में जा रहा है. इस दौरान इमरान ने कहा कि वे जिस तरह के दबाव और प्रताड़ना का सामना कर रहे हैं, वह किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में अस्वीकार्य है. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जेल में उनके साथ कुछ हुआ तो इसकी पूरी जिम्मेदारी सेना प्रमुख की होगी.

इसे भी पढ़ें :- अमेरिका के गैस स्टेशन पर हुई गोलीबारी; 3 पुलिस अधिकारी घायल, एक सदिग्‍ध की मौत

Latest News

19 देशों से ग्रीन कार्ड, अमेरिकी नागरिकता के आवेदनों पर रोक, व्हाइट हाउस के पास हमले के बाद ट्रंप का एक्शन

Washington: अमेरिका में व्हाइट हाउस के पास अफगान नागरिक द्वारा हमले के बाद ट्रंप प्रशासन ने कडा फैसला लिया...

More Articles Like This

Exit mobile version