अमेरिका के गैस स्टेशन पर हुई गोलीबारी; 3 पुलिस अधिकारी घायल, एक सदिग्‍ध की मौत

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

America Omaha Shooting: अमेरिका में इन दिनों गोलीबारी की घटनाएं आम हैं. वहां किसी न किसी स्‍थान से हर रोज ऐसी घटनाएं सामने आ जा रही है. ऐसे में ताजा मामला एक गैस स्टेशन पर हुई जिसमें ओमाहा के 3 पुलिस अधिकारी घायल हो गए. हालांकि इस दौरान एक संदिग्ध मारा भी गया है. इस गोलीबारी को लेकर पुलिस चीफ टॉड श्माडेरर का कहना है कि संदिग्ध 20 साल का शख्स था.

संदिग्ध ने पुलिस पर की फायरिंग

श्‍माडेरर ने बताया कि संदिग्ध ने पहले किराने की दुकान पर एक 61 साल के बुजुर्ग को सीने में कई गोलियां मारीं. इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध की कार का गैस स्टेशन तक पीछा किया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने संदिग्ध को बाहर निकलते और एक टॉयलेट में घुसते देखा. टॉयलेट से निकलने के बाद उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.

पुलिस चीफ ने क्या कहा?

पुलिस चीफ के मुताबिक, गोलीबारी के दौरान पुलिस के 2 अधिकारियों को गोली लगी और तीसरे को छर्रे लगे. हालांकि पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें संदिग्ध मारा गया. इस गोलीबारी की घटना को भयावह बताते हुए श्माडेरर ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को गोलीबारी में जानलेवा चोटें नहीं आई हैं. फिलहाल, उन्‍हें हॉस्पिटल ले जाया गया है जहां छर्रे लगे पुलिस अधिकारी को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. गोली लगने वाले दूसरे पीड़ित की हालत साफ नहीं है.

अमेरिका में आसानी से मिल जाते हैं हथियार

आपको बता दें कि अमेरिका में फायरिंग के पीछे की सबसे बड़ी वजह है यहां का गन कल्चर. अमेरिका दुनिया का ऐसा देश है जहां हथियार आसानी से खरीदे जा सकते हैं. कई राज्यों में सिर्फ पहचान पत्र दिखाकर बंदूक खरीदी जा सकती है. कुछ राज्यों में तो बैकग्राउंड भी चेक नहीं होता है. यही सिस्टम या कहें कि गन कल्चर अब अमेरिका के लिए बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है.

इसे भी पढें:-भूकंप के झटकों से कांपी भारत के इस पड़ोसी देश की धरती, जानें कितनी रही तीव्रता

Latest News

19 देशों से ग्रीन कार्ड, अमेरिकी नागरिकता के आवेदनों पर रोक, व्हाइट हाउस के पास हमले के बाद ट्रंप का एक्शन

Washington: अमेरिका में व्हाइट हाउस के पास अफगान नागरिक द्वारा हमले के बाद ट्रंप प्रशासन ने कडा फैसला लिया...

More Articles Like This

Exit mobile version