FY26 में भारत की GDP ग्रोथ 7.2% रहने का अनुमान: Report

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India GDP growth: भारत की जीडीपी वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में लगभग 7.2 प्रतिशत रह सकती है. रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही में विकास दर 6.4 प्रतिशत और चौथी तिमाही में 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है. मंगलवार को जारी इस रिपोर्ट में बताया गया कि रेटिंग एजेंसी ब्रिकवर्क रेटिंग ने वित्त वर्ष 26 की अनुमानित वृद्धि दर को पहले के 6.8 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया है.

निजी उपभोग में सुधार

रेटिंग एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अनुमान में बढ़ोतरी के पीछे निजी उपभोग में सुधार, मजबूत निवेश गतिविधि, पूंजीगत खर्च में वृद्धि, बेहतर मानसून, व्यापार विविधीकरण और जीएसटी सुधारों का सकारात्मक प्रभाव जैसे कारक शामिल हैं. ब्रिकवर्क रेटिंग का कहना है कि जीएसटी दरों में कमी वैश्विक व्यापार से जुड़ी चुनौतियों का आंशिक तौर पर संतुलन कर सकती है. खाद्य पदार्थों के दाम कम होने से महंगाई में नरमी जारी रहने की संभावना है. हालांकि, वैश्विक स्तर पर बनी अनिश्चितताएँ घरेलू अर्थव्यवस्था के लिए अब भी जोखिम पैदा कर सकती हैं.

एनर्जी इंपोर्ट पर निर्भरता शामिल

ब्रिकवर्क रेटिंग्स के मॉडल डेवलपमेंट एंड रिसर्च के हेड राजीव शरण ने कहा, घरेलू डिमांड और सुधार की रफ्तार अर्थव्यवस्था को एक मजबूत नींव देती है, लेकिन बाहरी जोखिमों- जिसमें टैरिफ एक्शन, ग्लोबल डिमांड में नरमी और एनर्जी इंपोर्ट पर निर्भरता शामिल है – पर लगातार नजर रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भारत की मजबूत सेक्टोरल रफ्तार मैक्रोइकोनॉमिक मजबूती को बढ़ा रही है. साथ ही, आय को भी मजबूत कर रही है. हालांकि सेक्टोरल असंतुलन निवेशकों का भरोसा बनाए रखने के लिए बड़े डायवर्सिफिकेशन की जरूरत को दिखाता है.

खासकर यूरोप और चीन में कमजोर मांग

हालांकि, ग्लोबल मुश्किलें– खासकर यूरोप और चीन में कमजोर मांग और यूएस टैरि – निर्यात पर असर डाल सकती हैं, लेकिन सरकारी कैपेक्स और डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग से घरेलू अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. ब्रिकवर्क रेटिंग का कहना है कि वित्त वर्ष 26 की दूसरी छमाही का आउटलुक सकारात्मक बना हुआ है. इसके पीछे इन्फ्रास्ट्रक्चर पर बढ़ता खर्च, निर्माण क्षेत्र को मिलने वाले प्रोत्साहन और तीसरी तिमाही में उपभोक्ता खर्च में संभावित बढ़ोतरी जैसे कारक काम करेंगे. रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि 2025 के अंत तक खनन और बिजली क्षेत्र में सुधार से आईआईपी वृद्धि को सहारा मिलने की संभावना है.

यह भी पढ़े: Israel: गाजा में इस्राइली हमला, दो बच्चों सहित पांच लोगों की मौत, कई घायल

Latest News

19 देशों से ग्रीन कार्ड, अमेरिकी नागरिकता के आवेदनों पर रोक, व्हाइट हाउस के पास हमले के बाद ट्रंप का एक्शन

Washington: अमेरिका में व्हाइट हाउस के पास अफगान नागरिक द्वारा हमले के बाद ट्रंप प्रशासन ने कडा फैसला लिया...

More Articles Like This

Exit mobile version