Inida-Pakistan Tension: भारत के साथ तनाव के बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को जेल में भारतीय ड्रोन हमले का डर सता रहा है. पूर्व पीएम इमरान खान की रिहाई के लिए शुक्रवार को एक पाकिस्तानी अदालत में याचिका दायर की गई है. फिलहाल इमरान खान भ्रष्टाचार के आरोपों में सलाखों के पीछे हैं और उन्हें जेल में ही ड्रोन हमले का डर सता रहा है. इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने इसे लेकर एक संदेश जारी किया है.
PTI ने जारी किया संदेश
पीटीआई की व्हाट्सएप संदेश कहा गया है कि पार्टी के खैबर पख्तूनख्वा के सीएम अली अमीन गंदापुर ने खान की रिहाई के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. मालूम हो कि 72 वर्षीय इमरान खान गैरीसन शहर रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं. सीएम अली अमीन गंदापुर ने आवेदन दायर करते हुए कोर्ट से अनुरोध किया है कि भारत के साथ मौजूदा युद्ध की स्थिति के मद्देनजर राष्ट्रीय सद्भाव और एकजुटता के लिए और अदियाला जेल में ड्रोन हमले की आशंका के वजह से, उन्हें (इमरान खान) तुरंत पैरोल/प्रोबेशन पर रिहा किया जाए. हालांकि कोर्ट ने याचिका की सुनवाई के लिए कोई तारीख निर्धारित नहीं की है.
भारत का ऑपरेशन सिंदूर
गौरतलब है कि, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले का कड़ा जवाब देते हुए भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार सुबह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है. वहीं गुरुवार को भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम एचक्यू-9 नष्ट कर दिया.
भारतीय सेना की कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान दुस्साहस दिखाते हुए भारत के कई शहरों को मिसाइलों और फाइटर जेट से निशाना बनाने की कोशिश की, हालांकि भारत के जांबाज सेना ने उनके सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एक एक मिसाइलों को मार गिराया है.
ये भी पढ़ें :- India Pakistan War: रक्षा अभियानों की लाइव कवरेज पर रोक, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी