Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच चीन ने दोनों देशों से संयम बरतने का आग्रह किया है. इसके साथ ही उसने कहा है कि दोनों देशों को ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए जिससे स्थिति को और जटिल बनने से रोका जा सके. इसके अलावा उसने दोनों को पड़ोसी देशों से “शांति और स्थिरता के व्यापक हित” में कार्य करने को कहा.
दरअसल, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान का कहना है कि बीजिंग मौजूदा घटनाक्रम से चिंतित है. उन्होंने कहा कि “हम दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता के व्यापक हित में कार्य करने, संयुक्त राष्ट्र चार्टर सहित अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करने, शांत रहने, संयम बरतने और ऐसी कार्रवाइयों से बचने का आग्रह करते हैं, जो स्थिति को और जटिल बना सकती हैं.”
पाकिस्तान को लगेगी मिर्ची
इसी बीच भारत को लेकर चीन ने ऐसा बयान दिया है, जिससे सुनने के बाद पाकिस्तान को मिर्ची लग जाएगी. दरअसल, भारत में चीन के राजदूत जू फेइहोंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्ट में कहा है कि चीन एडवांस संचार और ईवी में आगे है, जबकि भारत आईटी और इनोवेशन में चमक रहा है. दोनों देश अत्याधुनिक तकनीक को आगे बढ़ा रहे हैं, साथ मिलकर वैश्विक प्रगति को बढ़ावा दे रहे हैं.
भारत-पाकिस्तान तनाव पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कल कहा, "हमने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही स्थिति पर कल चीन की स्थिति साझा की है। चीन मौजूदा घटनाक्रमों से चिंतित है। भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के पड़ोसी हैं और हमेशा रहेंगे। वे दोनों चीन के पड़ोसी भी हैं।… pic.twitter.com/iGHCvX9slm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में कार्रवाई
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ढांचों पर सटीक हमले किए. भारतीय सेना की ओर से शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिन्हें सफलतापूर्वक निशाना बनाया गया.
इसके बाद पाकिस्तान सशस्त्र बलों ने 8 और 9 मई 2025 की मध्यरात्रि को पूरे पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का उपयोग करके कई हमले किए. पाक सैनिकों ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई संघर्ष विराम उल्लंघन (CFV) भी किए. ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया गया और CFV को मुंहतोड़ जवाब दिया गया.
इसे भी पढें:-Operation Sindoor: राष्ट्रीय संकट की घड़ी में संपूर्ण देश सरकार और सैन्य बलों के साथ खड़ा: RSS