पाकिस्तान में आजादी के जश्न के बीच ताबड़तोड फायरिंग, 3 की मौत, 60 से अधिक घायल

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan Independence Day Firing: आज पूरा पाकिस्‍तान एक ओर जहां अपनी आजादी का जश्‍न मना रहा है, वहीं, कराची शहर से एक दर्दनाक घटना की खबर सामने आई हैं. दरअसल, यहां स्वतंत्रता दिवस समारोह का जश्न मनाने के दौरान अचानक ताबड़तोड फायरिंग होने लगी, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में मारे गए लोगों में एक 8 साल की बच्ची और एक वरिष्ठ नागरिक भी शामिल हैं.

आजादी का जश्न मनाने के दौरान फायरिंग की घटनाएं पूरे शहर में हुई हैं. यहां अजीजाबाद में एक बच्ची को गोली लगी और कोरंगी में स्टीफन नाम के शख्स की भी गोली लगने से मौत हुई है. जबकि इस गोलीबारी की घटना में करीब 60 से अधिक लोग घायल हुए है. इसकी जानकारी जियो न्यूज ने एक अधिकारी के हवाले से दी है.

60 से अधिक लोग घायल

रिपोर्ट के मुताबिक, शहर भर में हुई इन घटनाओं में कम से कम 64 अन्य लोग घायल हुए है.  अधिकारियों ने इस तरह की घटनाओं को लापरवाही का नतीजा बताते हुए खतरनाक बताया है.  इस दौरान लोगों से स्वतंत्रता दिवस सुरक्षित तरीके से मनाने की अपील भी की गई है.

इन इलाकों में हुई फायरिंग

पुलिस के अनुसार, कराची के लियाकताबाद, कोरंगी, लियारी, महमूदाबाद, अख्तर कॉलोनी, केमारी, जैक्सन, बाल्डिया, ओरंगी टाउन और पापोश नगर जैसे इलाकों में फायरिंग की घटनाएं हुई हैं.  इसके अलावा शरीफाबाद, नाजमाबाद, सुरजानी टाउन, जमान टाउन और लांधी जैसे इलाकों भी गोलियां चली हैं.

पुलिस ने दिया ये आश्‍वासन

बता दें कि पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान हर साल फायरिंग की घटनाएं होती हैं. इससे पहले साल 2024 में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी. जिसमें एक बच्चे की मौत हुई थी और 95 से अधिक लोग घायल हुए थे.  फिलहाल पुलिस ने फायरिंग की घटनाओं को लेकर जांच शुरू कर दी है और आश्वासन दिया है कि हवाई गोलीबारी में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढें:-14 अगस्त को देश ने याद की विभाजन की पीड़ा, PM Modi समेत कई नेताओं ने दी बलिदानियों को श्रद्धांजलि

More Articles Like This

Exit mobile version