Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में सैन्य काफिले पर हमला, 13 जवानों की मौत

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी हिस्से में एक आत्मघाती हमले की खबर सामने आई है. इस हमले में कई सैनिकों की मौत हो गई. खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में एक स्थानीय सरकारी अधिकारी ने कहा कि एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे वाहन को सैन्य काफिले में घुसा दिया. इसके बाद धमाका हुआ जिसमें 13 सैनिक मारे गए. वहीं 10 सैन्यकर्मी और 19 नागरिक घायल हो गए.

घरों को हुआ नुकसान

विस्फोट से आस-पास के घरों को भी नुकसान हुआ है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के वजह से दो घरों की छतें भी गिर गईं, जिससे छह बच्चे घायल हो गए. अब तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि, यह पाकिस्तान के सबसे तनावपूर्ण इलाकों में से एक है. वजीरिस्‍तान में अक्सर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के हमले होते रहे हैं.

खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में बढ़े आतंकी हमले

पाकिस्तान में पिछले कुछ समय में आतंकी हमलों में इजाफा हुआ है. मुख्‍य रूप से अशांत खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकी हमले तेजी से बढ़े हैं. ऐसे में एक और बड़ा हमला पाकिस्तान की चिंता बढ़ाने वाला है. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल मार्च में पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था कि उसने टीटीपी से संबंध रखने वाले 10 संदिग्ध आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. दक्षिणी वजीरिस्तान में जंडोला चेकपोस्ट के पास फ्रंटियर कोर के शिविर पर भीषण हमला हुआ था. इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों को मार गिराया था.

ये भी पढ़ें :- डैडी के पास भागे नेतन्याहू, ईरान ने इजरायली PM और राष्ट्रपति ट्रंप पर साधा निशाना

 

 

Latest News

चाय-बिस्किट से लेकर लेट नाइट जंक फूड तक सेहत पर पड़ सकता है भारी, जानें एक्सपर्ट की राय

Effects of Poor Diet on Gut Health : आजकल के बदलते लाइफस्टाइल के चलते लोगों की तबियत पहले से ज्यादा...

More Articles Like This