पाकिस्तान का बड़ा दावा, दो खूंखार आतंकवादियों समेत 10 दहशतगर्द गिरफ्तार

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्तान के पंजाब की पुलिस ने आतंकी हमले की योजना बना रहे 10 आतंकवादियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. इनमें दो खूंखार आतंकवादी भी शामिल हैं. पाकिस्तान पुलिस का कहना है कि उसने आतंकियों की गिरफ्तारी करने के साथ ही बड़े आतंकी हमले को नाकाम कर दिया है. आतंकवाद निरोधक विभाग (CTD) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.

सीटीडी के एक प्रवक्ता ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में प्रांत के विभिन्न इलाकों में अभियान के दौरान प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जुड़े 10 आतंकवादियों की गिरफ्तारी के साथ पंजाब में एक बड़ी आतंकवादी योजना को विफल कर दिया गया. उन्होंने कहा कि खुशाब और रावलपिंडी से विस्फोटकों के साथ टीटीपी के दो सबसे खतरनाक आतंकी गिरफ्तार हुए हैं. उनकी पहचान रियाज और राशिद के रूप में हुई है.

भारी मात्रा में मिले विस्फोटक

पुलिस ने बताया कि सीटीडी पंजाब ने प्रांत के कई जिलों में कुल 73 खुफिया-आधारित अभियान चलाए, जिसमें हथियारों और विस्फोटकों के साथ 10 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया. आतंकवादियों के कब्जे से कुल 2.69 किलोग्राम विस्फोटक, 19 डेटोनेटर, 35 फुट सुरक्षा फ्यूज तार, एक आईईडी बम और प्रतिबंधित साहित्य बरामद हुए. वह पाकिस्तान में बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की प्‍लान बना रहे थे.

ये भी पढ़ें :- Russia-Ukraine War: कीव में रूस ने किया भीषण हवाई हमला, 11 लोगों की गई जान

 

 

  

Latest News

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के लिए कालीघाट बहुमुखी सेवा समिति ने निकाली श्रद्धांजलि यात्रा

Pahalgam Terror Attack: कालीघाट बहुमुखी सेवा समिति (कोलकाता) ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के लिए शुक्रवार को...

More Articles Like This