इस्लामाबाद में राजनीतिक तूफान! पाकिस्तान में होने वाला है सत्ता परिवर्तन, क्या‍ फील्डर मार्शल असीम मुनीर बनेंगे सुप्रीम लीडर?

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्तान में इस वक्‍त हाई लेवल बैठकों का दौर जारी है, जिससे इस्लामाबाद में राजनीतिक तूफान आने के संकेत दिखाई दे रहे है. भारत के पड़ोसी मुल्‍क में सत्ता परिवर्तन के साथ ही व्‍यवस्‍था परिवर्तन होने के भी संभावना बनती हुई नजर आ रही है. दरअसल, पाकिस्‍तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने पुष्टि की है कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी इस्तीफा दे सकते हैं.

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार को पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से पीएम आवास में मुलाकात की.इससे पहले राष्ट्रपति भवन में शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की मुलाकात हुई थी, जिसके बाद से चर्चाएं तेज हो गई हैं कि क्या देश की राजनीतिक व्यवस्था में कोई बड़ा बदलाव आने वाला है. क्‍या राष्ट्रपति जरदारी का इस्तीफा हो सकता है या फिर देश में संसदीय प्रणाली को खत्म कर राष्ट्रपति प्रणाली की शुरूआत की जा सकती है.

राष्ट्रपति जरदारी छोड़ सकते हैं पद

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि असीम मुनीर जल्द ही आसिफ अली जरदारी की जगह ले सकते हैं. साथ ही ये भी आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान के संविधान में 27वां संशोधन भी किए जा सकते है. राष्ट्रपति जरदारी पद छोड़ सकते हैं और शायद राष्ट्रपति पद के लिए किसी उत्तराधिकारी के लिए रास्ता साफ कर सकते हैं.

क्‍यों राष्‍ट्रपति बनना चाहते है असीम मुनीर?

बता दें कि असीम मुनीर पाकिस्तान में संसदीय व्यवस्था खत्म कर अमेरिका की तरह राष्ट्रपति शासन व्यवस्था करने की फिराक में हैं. यानि सारी शक्तियां राष्ट्रपति के पास होंगी. फिलहाल कहने के लिए सारी शक्तियां प्रधानमंत्री के पास होती हैं. असीम मुनीर संविधान संशोधन के जरिए शक्तिशाली राष्ट्रपति बन जाएंगे, जैसा जनरल परवेज मुशर्रफ थे. यानि पाकिस्तान में एक बार फिर से तख्तापलट.

इसे भी पढें:-भारत की काउंटर-ड्रोन तकनीक ने पाकिस्तान के साजिशों को किया नाकाम, ‘ऑपरेशन सिंदूर’  को लेकर CDS अनिल चौहान ने दी बड़ी जानकारी

Latest News

भारत एवं कनाडा साथ मिलकर कार्य करें तो विश्व में शांति व सद्भावना संभव: आचार्य लोकेश मुनिजी

New Delhi/Canada: कांसुलेट जनरल मासाकुई रुंगसंग ने जैन सेंटर ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया द्वारा आयोजित 9वें प्रतिष्ठा वर्षगांठ समारोह में...

More Articles Like This