पटना एयरपोर्ट पर टला बड़ा विमान हादसा, पायलट ने बचाई 173 यात्रियों की जान

Must Read

Patna Airport : पटना में स्थित जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे बड़ा विमान हादसा टल गया है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट रनवे को टच करते हुए लैंडिंग के लिए तय टच पॉइंट से थोड़ा आगे निकल गई. इस वजह से बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन पायलट ने समझदारी दिखाते हुए लोगों की जान बचा ली.

इंडिगो की फ्लाइट हादसे का शिकार होने से बचा  

बता दें कि दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2482 पटना एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार होने से बच गया. यह इस कारण हुआ क्‍योंकि विमान को रनवे पर उतरने के दौरान रनवे को टच किया लेकिन लैंडिंग के लिए तय टच पॉइंट से थोड़ा आगे निकल गया.  ऐसे में समय रहते पायलट को लगा कि बची हुई रन वे की लंबाई मे वो विमान को नहीं रोक सकेगा. इस दौरान पायलट ने रनवे को टच करने के तुरंत बाद विमान को ऊपर उठा लिया. इसके साथ ही हवा में दो-तीन चक्कर लगाने के बाद रात 9 बजे वापस की सुरक्षित लैंडिंग करा ली और उस 173 यात्री विमान में सवार थे.

इस कारण हुई ऐसी घटना

जानकारी के मुताबिक, पटना एयरपोर्ट का रनवे अपेक्षाकृत छोटा है. इसी कारण विमान की गति रनवे पर नियंत्रित नहीं रह पाती. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार रनवे लंबा करने के लिए आसपास की सरकारी जमीन को लेने की कवायद पिछले कुछ दिनों से चल भी रही है.

घंटाघर के वजह से बढ़ रही समस्‍या

बता दें कि बिहार की राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सचिवालय के घंटाघर की वजह से भी विमानों को लैंड करने में परेशानी होती है. ऐसे में हवाई अड्डे के अधिकारियों का कहना है कि घंटाघर की ऊंचाई अधिक होने के कारण विमानों को 3 डिग्री के बजाय 3.25 से 3.5 डिग्री के कोण पर उतरना पड़ता है, जिसके कारण विमान के लैंडिंग पर प्रभाव पड़ता है. इस दौरान विमानों की सुरक्षित लैंडिंग के लिए, हवाई अड्डे के अधिकारियों ने घंटाघर की ऊंचाई को 17.5 मीटर कम करने का प्रस्ताव दिया है.

 इसे भी पढ़ें :- पाकिस्तान का उड़ गया होश! ऑस्ट्रेलिया के क्वीसलैंड में 19 देशों के साथ युद्ध की तैयारी में जुटा भारत

Latest News

भारत एवं कनाडा साथ मिलकर कार्य करें तो विश्व में शांति व सद्भावना संभव: आचार्य लोकेश मुनिजी

New Delhi/Canada: कांसुलेट जनरल मासाकुई रुंगसंग ने जैन सेंटर ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया द्वारा आयोजित 9वें प्रतिष्ठा वर्षगांठ समारोह में...

More Articles Like This