Punjab: श्री हरिमंदिर साहिब को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा, अर्धसैनिक बल तैनात

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

पंजाबः अमृतसर में स्थित श्री हरिमंदिर साहिब को तीन दिन में तीसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बुधवार को धमकी वाला ईमेल आया है. लगातार तीसरे दिन ऐसी धमकी आई है. यह ईमेल एसजीपीसी के प्रबंधकों को भेजा गया है. जिसके बाद श्री हरिमंदिर साहिब परिसर और उसके आसपास पुलिस की ओर से सुरक्षा को और ज्यादा बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी कर दी गई हैं.

श्री हरिमंदिर साहिब को आने-जाने वाले हर एक रास्ते पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है और लोगों पर नजर रखी जा रही है. इसके अलावा संदिग्ध लोगों के सामान आदि की भी जांच-पड़ताल की जा रही है.

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह ने कहा

जानकारी के अनुसार, एसजीपीसी को बुधवार को फिर से एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें लिखा हुआ था कि आसपास की पाइपों में आरडीएक्स भर दिया गया है और इसी के साथ धमाके किए जाएंगे. वहीं, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह ने कहा कि सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. साइबर सेल की ओर से ईमेल की जांच की जा रही है. जल्द ही इन शरारती तत्वों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Latest News

भारत एवं कनाडा साथ मिलकर कार्य करें तो विश्व में शांति व सद्भावना संभव: आचार्य लोकेश मुनिजी

New Delhi/Canada: कांसुलेट जनरल मासाकुई रुंगसंग ने जैन सेंटर ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया द्वारा आयोजित 9वें प्रतिष्ठा वर्षगांठ समारोह में...

More Articles Like This