Pakistan: पार्टी से निष्कासित हुए PTI leader फवाद चौधरी, इमरान खान के हैं करीबी

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan; PTI leader Fawad Chaudhry: पाकिस्‍तान की तहरीक-ए-इंसाफ (PTI ) के नेता फवाद चौधरी को पार्टी से बाहर कर दिया गया है. पीटीआई ने एक साल पुराने मामले को लेकर उन पर एक्‍शन लिया है. फवाद चौधरी पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के सबसे ज्यादा करीब नेता माने जाते हैं. पीटीआई के सेंट्रल इन्फॉर्मेशन सेक्रेटरी रऊफ हसन के हवाले से एवाईआर न्यूज के अनुसार, फवाद चौधरी के अलावा इमरान इस्माइल और अली जैदी को भी पार्टी से हटा दिया गया है. पीटीआई सुप्रीमो इमरान खान के आदेश के बाद ही यह फैसला लिया गया है.

इमरान खान के दाएं हाथ माने जाते हैं फवाद

बता दें कि चौधरी को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का दाएं हाथ माना जाता है. पूर्व मंत्री रहे फवाद ने 9 मई 2023 की हिंसा के बाद राजनीति से ब्रेक ले लिया था. हालांकि, उन्होंने पार्टी नहीं छोड़ी थी. अब पार्टी ने उन पर एक्शन लेते हुए बाहर कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, पीटीआई की कोर कमेटी द्वारा एक प्रस्ताव भी पास किया गया है, जिसमें कहा गया है कि अब कभी भी इन मंत्रियों की पार्टी में वापसी नहीं होगी.

नवंबर में किया था गिरफ्तार

पाकिस्तान में भ्रष्टाचार के मामले में फवाद चौधरी को पिछले साल नवंबर में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि पांच महीने बाद उन्हें रिहा कर दिया गया. चौधरी को भ्रष्टाचार सहित 28 मामलों में आरोपी बनाया गया था. जेल से बाहर आते ही फवाद पीटीआई की ही आलोचना करने लगे. उन पर आरोप लगा कि वह वर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सरकार के दबाव में बोल रहे हैं. वहीं बीते मंगलवार को फवाद ने फिर से पार्टी के खिलाफ में बयान दिया. जिओ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, फवाद ने कहा कि पार्टी की लीडरशिप की वजह से ही इमरान खान जेल से रिहा नहीं हो रहे हैं. कहा कि पीटीआई के मौजूदा नेता राजनीति करना नहीं जानते हैं. उन्‍हीं के चलते पार्टी डूब रही है.

पीएम मोदी पर टिप्पणी के बाद आए थे चर्चा में

पिछले महीने हुए भारत में हुए लोकसभा चुनाव को लेकर फवाद चौधरी ने पीएम मोदी पर बयानबाजी की थी. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की प्रशंसा भी की थी, जिसके बाद उनकी काफी चर्चा हुई.उन्होंने कहा था कि वह चाहते हैं कि भारत में हो रहे आम चुनाव में नरेंद्र मोदी की जीत न हो. आगे ये भी कहा था कि भारत, पाकिस्तान के रिश्ते तभी सही होंगे, जब दोनों देशों में अतिवाद कम होगा.

ये भी पढ़ें :- जापान सरकार का ऐलान, फ्लॉपी डिस्क के खिलाफ जीत ली जंग

Latest News

Varanasi: ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत! काशी में तैयार हो रहा भारत का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे

वाराणसी में देश का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे बन रहा है, जो न केवल तकनीकी रूप से उन्नत है, बल्कि दिव्यांगजनों व महिलाओं के लिए भी सुविधाजनक होगा.

More Articles Like This

Exit mobile version