Islamabad: फिदायीन हमले में सात पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई है, जबकि 13 अन्य घायल हुए हैं. हालांकि, सैनिकों की मौत की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि ऑपरेशन अभी भी चल रहा है और कई घायल जवानों की स्थिति गंभीर है. बताया जा रहा है कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने शुक्रवार सुबह उत्तरी वज़ीरिस्तान के मीर अली स्थित सेना के एक कैंप को निशाना बनाया.
सेना और आतंकियों के बीच अभी भी भयानक फायरिंग जारी
हमला इतना भीषण था कि TTP लड़ाकों पर काबू पाने के लिए पाकिस्तानी सेना को तत्काल मिलिट्री हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना और आतंकियों के बीच अभी भी भयानक फायरिंग जारी है. जानकारी के मुताबिक TTP ने इस हमले को पूरी तरह से सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया. कारी जुदुल्लाह नाम के एक आत्मघाती हमलावर ने सबसे पहले विस्फोटकों से लदा एक ट्रक तेज़ी से ले जाकर आर्मी कैंप की मज़बूत दीवार से टकरा दिया. टक्कर के बाद हुए शक्तिशाली विस्फोट से कैंप की दीवार का एक बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया.
इसमें तहरीक तालिबान गुलबहादुर ने भी दिया साथ
धमाके के तुरंत बाद कई अन्य आत्मघाती हमलावरों ने सैन्य अड्डे पर धावा बोल दिया. अंदर घुसकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. यह हमला TTP की खालिद बिन वलीद फिदायीन यूनिट द्वारा किया गया, जिसने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि इसमें तहरीक तालिबान गुलबहादुर ने भी उनका साथ दिया. TTP ने इस हमले को पाकिस्तानी सेना की एयर स्ट्राइक का सीधा बदला बताया है जो उन्होंने हाल ही में उत्तरी वज़ीरिस्तान और अफगानिस्तान सीमा से लगते TTP ठिकानों पर की थी.
बढ़ते हमलों से पाकिस्तानी सत्ता की उड़ी नींद
TTP के लगातार और बढ़ते हमलों से पाकिस्तानी सत्ता की नींद उड़ गई है. उत्तरी वज़ीरिस्तान में हुए इस बड़े हमला के बाद प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक उच्च-स्तरीय बैठक चल रही है. इस आपातकालीन बैठक में सैन्य नेतृत्व के शीर्ष अधिकारी और संघीय मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य भाग ले रहे हैं. बैठक में पाकिस्तान और अफगान तालिबान के बीच तनाव की स्थिति, सीमा पर नियंत्रण, आतंकवाद के खिलाफ आगे की रणनीति और युद्धविराम जैसे महत्वपूर्ण द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हो रही है.
आज शाम 6.30 बजे समाप्त होने वाला है युद्धविराम
यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब पाकिस्तान और अफगान तालिबान सरकार के बीच घोषित 48 घंटे का अस्थायी युद्धविराम आज शाम 6.30 बजे समाप्त होने वाला है. इस हमले ने युद्धविराम के माहौल को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है और संकेत दिया है TTP शांति वार्ता या सीजफायर में विश्वास नहीं रखता.
इसे भी पढ़ें. दुनिया की तीसरी सबसे ताकतवर वायुसेना बनीं Indian Air Force, जानें किस नंबर पर चीन और अमेरिका