लश्कर के आतंकी ने पाकिस्तानी सेना को बताया करीबी दोस्त, इस बयान ने खोली आसिम मुनीर की पोल

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan Terrorism: पाकिस्तान हमेशा से ही आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) संग संबंधों को नकारता आया है. हालांकि, एक बार फिर दोनों की करीबी दोस्ती के सबूत मिले हैं. दरअसल, लश्कर के डिप्टी चीफ और पहलगाम आतंकी हमले के कथित मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी ने खुद सार्वजनिक मंच पर पाकिस्तान सेना संग अपने संबंधों को स्वीकार किया है.

अपने कार्यक्रमों में बुलाती है पाकिस्तानी सेना

पाकिस्तान के एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सैफुल्लाह कसूरी का एक वीडियो सामने आया है, जिसने पाकिस्तान की पोल खोल दी है. वीडियो में कसूरी को ये कहते सुना जा सकता है कि पाकिस्तान सेना उसे औपचारिक निमंत्रण भेजती है. यहां तक कि सैनिकों की अंतिम संस्कार की नमाज पढ़ाने के लिए भी आमंत्रित करती है. उसके इय बयान ने पाकिस्तान को फिर से बेनकाब कर दिया है.

भारत को लेकर दिए थे भड़काऊ बयान Pakistan Terrorism

कसूरी ने भारत को लेकर भी धमकी दी थी. उसने दावा किया कि भारत उससे डरा हुआ है. वो इससे पहले भी भारत और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भड़काऊ बयान दे चुका है. इसके अलावा उसने ये स्वीकार किया कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को नुकसान पहुंचा. वहीं, उसने ये भी कहा कि भारत ने गलती की है. सैफुल्लाह कसूरी ने फिर से दोहराया कि लश्कर-ए-तैयबा कश्मीर को लेकर अपने एजेंडे से पीछे नहीं हटेगा.

आतंकी हमले का मास्टरमाइंड बताए जाने पर गर्व जताया

वहीं, पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड बताए जाने पर सैफुल्लाह कसूरी ने गर्व जताया था. उसने कहा था कि उसे इस हमले का मास्टरमाइंड कहे जाने पर वो दुनियाभर में मशहूर हो गया है. बता दें कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें- गल्फ देशों तक पहुंची खामेनेई के खिलाफ प्रदर्शन की गूंज; जीसीसी में बढ़ी हलचल, बुलाई बैठक

Latest News

ठंड में मनी प्लांट को रखना है हरा-भरा, तो रखें इन बातों का ख्याल

Money Plant : ठंड में सिर्फ इंसान ही नहीं पौधों को भी खास देखभाल की जरूरत होती है. कड़ाके...

More Articles Like This