Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में अज्ञात बंदूकधारियों ने फिर की गोलीबारी, सुरक्षा बल निशाने पर

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्‍तूनख्‍वा में एक बार फिर अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की है. यहां बृहस्पतिवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने ‘फ्रंटियर कॉर्प्स’ के एक वाहन पर घात लगाकर हमला किया. इस हमले में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया है. इसकी जानकारी स्‍थानीय पुलिस ने दी है. फिलहाल, इस हमले की जिम्‍मेदारी किसी भी समूह ने नहीं ली है.

किसी समूह ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी

स्‍थानीय पुलिस ने बताया कि यह हमला उत्तर वजीरिस्तान से सटे बन्नू जिले में हुआ है. अज्ञात बंदूकधारियों ने पूरी प्लानिंग के साथ ‘फ्रंटियर कॉर्प्स’ के वाहन पर घात लगाकर हमला किया था. पुलिस के अनुसार, इस हमले के दौरान सुरक्षाकर्मियों को बचने का मौका ही नहीं मिला. घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. हमलावरों की तलाश में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. वहीं घायल सुरक्षाकर्मी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हमलावरों ने मचा रखा है आतंक

पाकिस्तान के खैबर पख्‍तूनख्‍वा में यह कोई पहला हमला नहीं है. इससे पहले इसी साल मई के महीने में अज्ञात लोगों ने सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाया था. इस हमले में 2 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे और नागरिकों सहित 6 अन्य लोग घायल हुए थे. बंदूकधारियों ने मीर अली कस्बे में सेना को टारगेट किया था. मीर अली कस्बे से पहले अज्ञात बंदूकधारियों ने डेरा इस्माइल खान जिले के दरबान इलाके में सुरक्षा बलों के काफिले पर हमला किया था. इस हमले में भी 2 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे, जबकि 3 अन्य घायल हुए थे.

सीएम ने दिए थे सख्त कदम उठाने के निर्देश

बता दें कि, हाल ही में खैबर पख्तूनख्वा के सीएम अली अमीन गंडापुर ने इस तरह की घटनाओं की कड़ी निंदा की थी. उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी थी. सीएम गंडापुर ने पुलिस को इस तरह की घटनाओं के निपटने के लिए सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया था.

ये भी पढ़ें :- पीएम मोदी ने चेकर्स में कीर स्टार्मर से की मुलाकात, भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर हुए हस्ताक्षर

Latest News

‘रिटायरमेंट के बाद कोई पद नहीं लूंगा…’ अपने पैतृक गांव में बोले CJI बीआर गवई

CJI Gavai: भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी. आर. गवई ने शुक्रवार को अपने पैतृक गांव दारापुर में आयोजित...

More Articles Like This