राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस देश के राजदूत ने बताया भड़का हुआ सांड, कहा…

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Palestine Ambassador Ramadan: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा को अमेरिका के कब्‍जे में लेने का प्रस्‍ताव दिया है. इसके लिए वो फिलिस्तिनियों को गाजा से हटाना चाहते हैं. इसी बीच बांग्लादेश में फिलिस्तीन के राजदूत युसूफ रमजान ने ट्रंप के प्रस्ताव को बेवकूफाना बताया है. रमजान का कहना है कि डोनाल्‍ड ट्रंप भड़के हुए सांड की तरह फैसला कर रहे हैं, जो नीतिगत रूप से उचित नहीं है.

बांग्लादेशी अखबार ढ़ाका ट्रिब्यून के अपने लेख में रमजान ने लिखा है कि ट्रंप जिस तरीके का रवैया अपना रहे हैं, उससे वहां शांति की बजाय और ही अधिक लोग भड़केंगे. रमजान ने कहा कि ट्रंप यह नहीं समझ पर रहे कि गाजावासी क्या चाहते हैं?

सत्ता बचाने में जुटे हैं नेतन्याहू

राजदूत रमजान के अनुसार, गाजा में निर्दोष लोगों पर अत्याचार कर नेतन्याहू अपनी सत्ता बचाने में लगे हैं. बेंजामिन नेतन्याहू को पता है कि उसकी सत्ता तभी तक रहेगी, जब तक गाजा में संघर्ष रहेगा. रमजान ने कहा कि अमेरिका उसका सहयोगी है, इसलिए शायद ही गाजा के लोग डोनाल्ड ट्रंप पर विश्‍वास करें.

कुछ लोगों को आप एक समय के लिए शिफ्ट कर सकते हैं, लेकिन गाजा को खाली कराने का मंशा ठीक नहीं है. लोग अपनी मातृभूमि के लिए जान पर दांव लगाने के लिए तैयार हैं. रमजान लिखते हैं कि- डोनाल्ड ट्रंप भड़के हुए सांड के जैसे व्यवहार कर रहे हैं. अमेरिकी विदेश नीति को बिजनेस नीति बनाने पर उतारू हैं. सौदा नहीं होने पर सीधे बैन की धमकी दे रहे हैं. यह ठीक नहीं है. बता दें कि 1960 में जन्मे युसूफ रमजान फिलिस्तीन की ओर से चीन, कोरिया और बांग्लादेश जैसे देशों के महत्वपूर्ण तैनाती पर रह चुके हैं.

गाजा को लेकर ट्रंप का प्रस्ताव

जॉर्डन के राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं गाजा में शांति चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि गाजा में रहने वाले लोगों (फलिस्तीनी) को जॉर्डन या अन्य मुस्लिम देशों में शरण दिया जाए. ट्रंप ने कहा कि गाजा को मैं अमेरिका के कब्जे में ले लूं. यदि यह प्रस्ताव सभी को मंजूर होगा तो मैं मिस्र को भी इसमें शामिल करूंगा.

ये भी पढ़ें :- ‘भारत मंडपम’ में दुनिया का सबसे बड़ा कपड़ा मेला का आयोजन, 16 फरवरी को पीएम मोदी खरीदारों को करेंगे संबोधित

 

Latest News

पाकिस्तान में स्ट्राइक के बाद PM मोदी का इन तीन देशों का दौरा रद्दः सूत्र

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सेना ने मंगलवार-बुधवार की देर रात पाकिस्तान के भीतर कई आंतकी...

More Articles Like This