अमेरिका ने चीन पर साधा निशाना, अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ का बयान सुन जिनपिंग हो जाएंगे फायर

Pete Hegseth : वर्तमान में अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने दक्षिण चीन सागर में अस्थिरता पैदा करने वाली कार्रवाइयों में वृद्धि को लेकर बीजिंग पर निशाना साधा. ऐसे में उन्होंने साउथ एशिया के देशों को टेक्नोलॉजी देकर समर्थन देने की प्रतिबद्धता जताई, ताकि वे चीनी खतरों का जवाब दे सकें.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पीट हेगसेथ ने कुआलालंपुर में सहयोगी देशों ऑस्ट्रेलिया, जापान और फिलीपींस के मंत्रियों के साथ बातचीत की. इसके साथ ही उन्‍होंने आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों के सामने साझा समुद्री क्षेत्र जागरूकता के निर्माण का प्रस्ताव रखा. ऐसे में उनका कहना है कि चीन ने उनकी क्षेत्रीय संप्रभुता को खतरा पहुंचाया है. बता दें कि दक्षिण चीन सागर में उसकी आक्रामकता से पैदा हुए खतरों के रूप में देखते हैं, जिनका हम सभी सामना कर रहे हैं.

चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए…

ऐसे में अमेरिकी रक्षा सचिव का कहना है हमें चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमें मिलकर काम करना चाहिए और अपनी क्षमताओं को विकसित करना चाहिए. उन्‍होंने ये भी कहा कि समुद्र की निगरानी करने के लिए ऐसे उपकरण विकसित करेंगे जो तुरंत कार्रवाई करने में सक्षम हों. सुरक्षा को लेकर हेगसेथ ने कहा कि कोई भी संयुक्त राज्य अमेरिका की तरह इनोवेट नहीं कर सकता है, इसलिए हम टेक्नोलॉजी को अपने सहयोगियों के साथ साझेदारों को देने के लिए उत्सुक हैं.

पूरे दक्षिण चीन सागर पर चीन का दावा

मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि बीजिंग अपने मैप पर एक लाइन के माध्यम से लगभग पूरे दक्षिण चीन सागर पर अपनी संप्रभुता का दावा करता है, जो कि ब्रुनेई, इंडोनेशिया, मलेशिया के साथ और भी कई विशेष आर्थिक क्षेत्रों के कुछ हिस्सों को ओवरलैप करती है. जानकारी देते हुए बता दें कि चीन ने अपनी मुख्य भूमि से सैंकड़ों किलोमीटर दूर तटरक्षक जहाजों का एक बेड़ा तैनात कर रखा है, जो बार-बार फिलीपींस के जहाजों से टकराता रहता है.

इसे भी पढ़ें :- ईसाइयों की हत्या पर ट्रंप ने नाइजीरिया को दी खुली धमकी, बोले- ‘एयरस्ट्राइक भी सकते हैं…’

Latest News

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती शुरू, अलर्ट मोड पर प्रशासन

Maharashtra Civic Poll Results: महाराष्ट्र के वाशिम और जलगांव जिलों में रविवार को स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों को...

More Articles Like This

Exit mobile version