फिलीपींस में फेरी डूबने से 13 लोगों की मौत, 100 से अधिक लापता

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Philippines Ferry Accident: सोमवार तड़के दक्षिणी फिलीपींस के बासिलान प्रांत के पास समुद्र में एक द्वीपों के बीच चलने वाली (इंटर-आइलैंड) फेरी डूब गई. इस फेरी में यात्रियों और कर्मचारियों समेत 300 से ज़्यादा लोग सवार थे. अधिकारियों के मुताबिक अब तक कम से कम 13 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 100 से अधिक लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं.

बालुकबालुक द्वीप के पास हुआ हादसा

सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण-पश्चिमी मिंडानाओ में फ़िलीपींस तटरक्षक बल ने बताया कि यह फेरी ज़ाम्बोआंगा शहर से सुलु प्रांत के जोलो द्वीप जा रही थी. इसी दौरान बासिलान प्रांत के हाजी मुतामद इलाके में स्थित बालुकबालुक द्वीप के पास यह हादसा हुआ. सोमवार सुबह तक बचाव दल ने समुद्र से कम से कम 13 शव निकाले. वहीं तटरक्षक बल, नौसेना के जहाज़ों और आसपास मौजूद मछली पकड़ने वाली नौकाओं की मदद से दर्जनों लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. कोस्ट गार्ड ने बताया कि 244 यात्रियों को बचा लिया गया है और 13 शव मिले हैं.

वजह फिलहाल साफ़ नहीं हो सकी Philippines Ferry Accident

फेरी के डूबने की वजह फिलहाल साफ़ नहीं हो सकी है. इस मामले की जांच की जाएगी. तटरक्षक बल का कहना है कि रवाना होने से पहले ज़ाम्बोआंगा बंदरगाह पर फेरी की जांच की गई थी और अधिक भार होने के कोई संकेत नहीं मिले थे. बचे हुए लोगों की सही संख्या अभी भी जांची जा रही है. खोज और बचाव अभियान लगातार जारी है. खराब समुद्री हालात के बावजूद विमान और समुद्री साधनों को इलाके में तैनात किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि हादसे की असली वजह जांच के बाद ही सामने आएगी.

अक्सर होते रहते हैं हादसे

फिलीपींस द्वीप समहू में समुद्री हादसे अक्सर होते रहते हैं. इसकी बड़ी वजहें हैं—बार-बार आने वाले तूफान, ठीक से रखरखाव न की गई नावें, ज़्यादा भीड़ और सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू न किया जाना, खासकर दूर-दराज के इलाकों में. इससे पहले दिसंबर 1987 में भी फ़िलीपींस में एक बड़ा समुद्री हादसा हुआ था, जब डोना पाज़ नाम की फेरी एक ईंधन टैंकर से टकरा गई थी. उस हादसे में 4,300 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और उसे शांतिकाल का दुनिया का सबसे बड़ा समुद्री हादसा माना जाता है.

ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर मायावती ने केंद्र सरकार से की बड़ी मांग, कहा- ‘अब और देरी न हो…’

Latest News

77वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति मुर्मु ने फहराया तिरंगा, देशभक्ति के रंग में रंगा कर्तव्य पथ

Republic Day: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कर्तव्य पथ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देश के 77वें गणतंत्र दिवस समारोह का...

More Articles Like This