भारत के पांच दिवसीय दौरे पर आएंगे फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर, राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Philippines President India visit: फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर 4 से 8 अगस्त तक भारत की यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे. इसकी जानकारी रविवार को विदेश मंत्रालय ने दी.

उन्होंने बताया कि फिलीपींस गणराज्य के राष्ट्रपति फर्डिनेंड रोमुअल्डेज मार्कोस जूनियर 4 से 8 अगस्त 2025 तक भारत की राजकीय यात्रा पर रहेंगे, जिसका उद्देश्य भारत और फिलीपींस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देना है.

जानिए क्‍या है पूरा शेड्यूल

विदेश मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर का सोमवार (4 अगस्त) दोपहर 1:50 बजे दिल्ली स्थित एयर फोर्स स्टेशन पालम पर आगमन होगा. सोमवार शाम को होटल ताज महल में उनकी विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के साथ बैठक होगी. इसके बाद मंगलवार (5 अगस्त) को सुबह 9 बजे राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक रूप से स्वागत किया जाएगा. इसके बाद वह राजघाट रवाना होंगे, जहां वह महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.

राष्‍ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी से साथ करेंगे बैठक

विदेश मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रपति फर्डिनेंड की मंगलवार दोपहर को हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक होगी. हैदराबाद हाउस में दोनों देशों के बीच समझौता ज्ञापनों (एमओयू) का आदान-प्रदान और एक संयुक्त बयान भी जारी किया जाएगा. उसी दिन शाम को होटल ताज महल में वह केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा के साथ भी बैठक करेंगे. साथ ही शाम को राष्ट्रपति भवन में वह राष्ट्रपति मुर्मू के साथ बैठक करेंगे.

दिल्‍ली के विभिन्‍न कार्यक्रमों में लेंगे

इसके अलावा, राष्ट्रपति फर्डिनेंड बुधवार (6 अगस्त) को दिल्ली में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. दिल्ली दौरे के बाद वह गुरुवार (7 अगस्त) को बेंगलुरु के लिए प्रस्थान करेंगे. उसी दिन शाम को वह होटल ताज वेस्ट एंड बेंगलुरु में कर्नाटक के राज्यपाल के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद शुक्रवार (8 अगस्त) को वह फिलीपींस के लिए रवाना होंगे.

इसे भी पढें:-स्पेन ने भारत को सौंपे 16 एयरबस C-295 विमान, तय समय से 2 महीने पहले हुई डिलीवरी

More Articles Like This

Exit mobile version