अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक कार्यक्रम के दौरान विमान हुआ हादसे का शिकार, 2 की मौत

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

International News: अमेरिका के एक हवाई संग्राहालय की ओर से एक खास कार्यक्रम आयोजित किया गया था. फादर्स डे’ पर इस खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम के दौरान दक्षिण कैलिफोर्निया हवाई क्षेत्र के पास एक पुराना विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में विमान सवार दो लोगों के मारे जाने की खबर है. इस हादसे को लेकर अधिकारियों ने बताया कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमे आग लग गई थी.

हादसे में दो लोगों की मौत

इस हादसे को लेकर विमानन प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई. विमानन प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 2 इंजन वाला लॉकहीड 12ए विमान शनिवार दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे सैन बर्नार्डिनो काउंटी में चिनो हवाई अड्डे के ठीक पश्चिम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जानकारी के अनुसार अग्निशमन कर्मियों ने 10 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया और विमान के अंदर दो लोगों को मृत पाया. रविवार तक मृतकों के नाम जारी नहीं किए गए थे.

ऐतिहासिक विमान दुर्घटनाग्रस्त

मीडिया रिपोर्टे्स से मिली जानकारी के अनुसार टर्नर ने विमान को पुराना और ऐतिहासिक करार दिया. विमान ‘यैंक्स एयर म्यूजियम’ का था. इस हादसे को लेकर ‘एयर म्यूजियम’ ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि ‘इस समय हम स्थानीय अधिकारियों और विमानन प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. ‘यैंक्स एयर म्यूजियम’ अगले आदेश तक बंद रहेगा क्योंकि हमारा परिवार इस घटना से जूझ रहा है और हम इस मुश्किल दौर से गुजरते हुए आपके धैर्य और हमारी निजता के प्रति सम्मान की सराहना करते हैं.

यह भी पढ़ें: Indian Railway: ट्रेन में जनरल कोच आगे और पीछे ही क्यों लगे होते हैं? जानिए खास वजह

Latest News

Sarva Pitru Amavasya: आज सर्वपितृ अमावस्या पर करें ये उपाय, वरना पितृ दोष से होंगे परेशान

Sarva Pitru Amavasya: सर्वपितृ अमावस्या यानी अश्विन माह की अमावस्या के दिन पितरों की विदाई हो जाती है और...

More Articles Like This

Exit mobile version